Poco M7 Plus जल्द होगा लॉन्च, कीमत हो सकती है ₹15,000 से कम!

Poco ने इसी साल मार्च में Poco M7 को पेश किया था और अब ब्रांड इसी सीरीज़ का नया फोन Poco M7 Plus लाने जा रहा है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत का खुलासा कर दिया है। तो चलिए देखते इन सब के बारे में एकदम विस्तार से…

Poco M7 Plus जल्द होगा लॉन्च, कीमत हो सकती है ₹15,000 से कम!
Poco M7 Plus 5G

बैटरी कैपेसिटी और कीमत

Poco की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद टीज़र पेज के मुताबिक, Poco M7 Plus में 7,000mAh की Si/C बैटरी दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी होगी। खास बात यह है कि यह फोन ₹15,000 की कीमत से नीचे लॉन्च किया जाएगा, जिससे यह बजट कैटेगरी के यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है।

क्या होगा चार्जिंग स्पीड?

Poco ने अभी तक फोन की चार्जिंग स्पीड को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन Redmi 15 5G का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। अगर यह सच साबित होता है, तो Poco M7 Plus में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स (Redmi 15 5G के बेस पर)

डिस्प्ले: 6.9-इंच FullHD+ 144Hz LCD
प्रोसेसर: Snapdragon 6s Gen 3
रैम और स्टोरेज: 4GB RAM + 128GB स्टोरेज
रियर कैमरा: 50MP प्राइमरी सेंसर
सेल्फी कैमरा: 8MP
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर

कब होगा लॉन्च?

हालांकि लॉन्च डेट 13 अगस्त बताई जा रही है। 7,000mAh बैटरी के साथ आने वाला यह फोन उन यूज़र्स के लिए आइडल साबित हो सकता है जो एक बड़ी बैटरी और दमदार परफॉर्मेंस को बजट में चाहते हैं।

अगर आप…

एक ऐसा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं जो दिनभर का बैकअप आसानी से दे सके और बजट फ्रेंडली भी हो, तो Poco M7 Plus आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। जैसे ही बाकी फीचर्स और लॉन्च डेट सामने आती है, हम आपको अपडेट करेंगे।

Leave a Comment