Pixel Duo Concept Phone: दो फ्रंट स्क्रीन वाला बिल्कुल अलग स्मार्टफोन आइडिया

स्मार्टफोन की दुनिया में ज्यादातर नए फोन एक जैसे दिखने लगे हैं, लेकिन Pixel Duo Concept Phone इस सोच को पूरी तरह तोड़ देता है। यह एक ऐसा कॉन्सेप्ट डिवाइस है जो फ्रंट डिजाइन को ही नए तरीके से पेश करता है।

Pixel Duo Concept Phone: दो फ्रंट स्क्रीन वाला बिल्कुल अलग स्मार्टफोन आइडिया
Pixel Duo Concept Phone

आमतौर पर हम एक ही फ्रंट स्क्रीन देखते हैं, लेकिन Pixel Duo में सामने की तरफ दो अलग-अलग स्क्रीन दी गई हैं, और दोनों का काम और अनुभव एक-दूसरे से पूरी तरह अलग है।

ड्यूल फ्रंट डिस्प्ले का अनोखा कॉन्सेप्ट

अभी तक जितने भी ड्यूल डिस्प्ले फोन आए हैं, उनमें एक मेन स्क्रीन सामने होती है और दूसरी छोटी स्क्रीन पीछे या बाहर की तरफ कवर डिस्प्ले के रूप में दी जाती है। लेकिन Pixel Duo इस पारंपरिक डिजाइन से हटकर है। इसमें दोनों स्क्रीन फोन के फ्रंट साइड पर ही मौजूद हैं, जो इसे बाकी कॉन्सेप्ट फोन्स से बिल्कुल अलग बनाता है।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों डिस्प्ले एक जैसी टेक्नोलॉजी पर आधारित नहीं हैं। यहां एक स्क्रीन पारंपरिक IPS LCD है, जबकि दूसरी स्क्रीन E-ink टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है।

LCD और E-ink स्क्रीन का कॉम्बिनेशन

Pixel Duo में दी गई छोटी स्क्रीन 3.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 800 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz बताया गया है। यह स्क्रीन स्मूथ विजुअल्स देती है और कैमरा इस्तेमाल करते समय व्यूफाइंडर के तौर पर काफी उपयोगी हो सकती है। फोटो देखने, कैमरा कंट्रोल करने और सामान्य स्मार्टफोन टास्क के लिए यह स्क्रीन ज्यादा प्रैक्टिकल लगती है।

Pixel Duo Concept Phone: दो फ्रंट स्क्रीन वाला बिल्कुल अलग स्मार्टफोन आइडिया

वहीं दूसरी तरफ, फोन की बड़ी स्क्रीन 5.2 इंच की E-ink डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1300 x 838 पिक्सल है। E-ink डिस्प्ले केवल ग्रेस्केल में कंटेंट दिखाती है, यानी इसमें कलर नहीं होते। आमतौर पर ऐसी स्क्रीन ई-बुक रीडर्स में देखने को मिलती है, क्योंकि यह आंखों पर कम जोर डालती है और लंबे समय तक पढ़ने के लिए ज्यादा आरामदायक मानी जाती है।

पढ़ने का बेहतर अनुभव और जबरदस्त बैटरी लाइफ

E-ink डिस्प्ले का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह बेहद कम पावर कंज्यूम करती है। Pixel Duo जैसे कॉन्सेप्ट में इसका मतलब यह हो सकता है कि यूज़र नोट्स पढ़ने, आर्टिकल्स देखने या ई-बुक पढ़ने के लिए ज्यादा समय तक फोन का इस्तेमाल कर पाएंगे, वो भी बैटरी की चिंता किए बिना।

LCD स्क्रीन जहां कैमरा और विजुअल टास्क के लिए बेहतर अनुभव देती है, वहीं E-ink डिस्प्ले एक नेचुरल और आंखों के लिए आरामदायक रीडिंग एक्सपीरियंस देती है। दोनों स्क्रीन का यह कॉम्बिनेशन फोन को एक मल्टी-परपज़ डिवाइस की तरह पेश करता है।

अभी सिर्फ कॉन्सेप्ट, लेकिन आइडिया दमदार

यह साफ है कि Pixel Duo अभी सिर्फ एक कॉन्सेप्ट फोन है, यानी इसके कमर्शियल लॉन्च को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। यह भी संभव है कि ऐसा फोन कभी बाजार में आए ही नहीं। लेकिन इसका आइडिया यह दिखाता है कि स्मार्टफोन डिजाइन में अब भी काफी इनोवेशन की गुंजाइश है।

अगर फ्यूचर में कोई कंपनी इस तरह के ड्यूल फ्रंट डिस्प्ले कॉन्सेप्ट को हकीकत में बदलती है, तो यह उन यूज़र्स के लिए बेहद दिलचस्प साबित हो सकता है जो पढ़ने, बैटरी लाइफ और अलग तरह के यूज़र एक्सपीरियंस को ज्यादा अहमियत देते हैं। Pixel Duo कॉन्सेप्ट यह साबित करता है कि स्मार्टफोन सिर्फ बड़े डिस्प्ले और ज्यादा कैमरा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सोच बदलने से पूरा एक्सपीरियंस भी बदला जा सकता है।

ये भी देखें: OnePlus 15R vs iPhone 17: कौन-सा स्मार्टफोन आपके लिए है सही?

Leave a Comment