OnePlus 15 Geekbench पर स्पॉट, Snapdragon 8 Elite 2 और 7000mAh बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च

स्मार्टफोन लवर्स के लिए OnePlus हमेशा से एक्साइटमेंट लेकर आता है। अब कंपनी का अगला फ्लैगशिप OnePlus 15 चर्चा में है। हाल ही में यह फोन Geekbench पर स्पॉट हुआ है और इसके कई स्पेसिफिकेशंस लीक हुए हैं। साथ ही, फोन के कलर ऑप्शन और डिजाइन से जुड़ी जानकारी भी सामने आई है। आइए जानते हैं कि आखिर इस बार OnePlus अपने फैंस को क्या नया सरप्राइज देने वाला है।

OnePlus 15 Geekbench पर स्पॉट, Snapdragon 8 Elite 2 और 7000mAh बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च
OnePlus 15

Geekbench पर हुआ स्पॉट, दमदार प्रोसेसर से होगा लैस

Geekbench पर लिस्टिंग के अनुसार OnePlus 15 में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite 2 दिया जाएगा। यह प्रोसेसर अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट माना जा रहा है, जिसमें दो प्राइम कोर 4.61 GHz पर और छह परफॉर्मेंस कोर 3.63 GHz पर क्लॉक किए गए हैं।

OnePlus 15 Geekbench पर स्पॉट, Snapdragon 8 Elite 2 और 7000mAh बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च
Geekbench

फोन को Geekbench पर 16GB RAM और Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ टेस्ट किया गया। हालांकि स्कोर काफी कम दिखाई दिया है, लेकिन यह साफ है कि यह फोन अभी प्रोटोटाइप स्टेज पर है।

डिस्प्ले होगा दमदार

रिपोर्ट्स के अनुसार OnePlus 15 में 6.78-इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। कंपनी इसमें “1.5K रिजॉल्यूशन” का पैनल लाने वाली है, जिससे डिस्प्ले शार्प और विजुअल एक्सपीरियंस बेहद शानदार होगा। साथ ही हाई रिफ्रेश रेट और बेहतर ब्राइटनेस की उम्मीद भी की जा रही है।

RAM और स्टोरेज वेरिएंट की भरमार

OnePlus 15 में कंपनी कई RAM और स्टोरेज वेरिएंट्स पेश करने वाली है। इसमें ये ऑप्शन मिल सकते हैं:
12GB RAM + 256GB स्टोरेज
12GB RAM + 512GB स्टोरेज
16GB RAM + 256GB स्टोरेज
16GB RAM + 512GB स्टोरेज
16GB RAM + 1TB स्टोरेज
इतने सारे कॉम्बिनेशन यह साफ करते हैं कि OnePlus हर तरह के यूजर को टारगेट करने वाली है, चाहे वो बेसिक स्टोरेज चाहते हों या अल्ट्रा-हाई।

बैटरी और कैमरा होंगे गेम-चेंजर

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार OnePlus 15 में कंपनी 7,000mAh की बड़ी बैटरी दे सकती है। यह बैटरी हैवी यूजर्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी।
कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP का मेन कैमरा और एक Periscope Zoom Camera शामिल होगा। इसका मतलब है कि फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के शौकीनों को यह फोन जरूर पसंद आएगा।

कलर ऑप्शन और डिजाइन

लीक्स के मुताबिक OnePlus 15 तीन कलर ऑप्शन में आ सकता है –
ब्लैक
पर्पल
टाइटेनियम
यहां “टाइटेनियम” सिर्फ नाम है, फ्रेम का मटेरियल टाइटेनियम हो यह जरूरी नहीं है। फोन के रेंडर पहले ही सामने आ चुके हैं और डिजाइन प्रीमियम लग रहा है।

लॉन्च टाइमलाइन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार OnePlus 15 को अक्टूबर 2025 में चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद धीरे-धीरे यह ग्लोबल मार्केट्स, जिसमें भारत भी शामिल है, में उपलब्ध हो सकता है।

क्यों खास है OnePlus 15?

OnePlus हर बार अपने फ्लैगशिप में कुछ यूनिक लेकर आता है। इस बार इसकी सबसे बड़ी खासियत होगी –
नया Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर
7,000mAh की बैटरी
पेरिस्कोप कैमरा
16GB RAM और 1TB स्टोरेज तक का विकल्प
ये फीचर्स इसे बाकी फ्लैगशिप्स से अलग और दमदार बनाते हैं।

OnePlus 15 का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं और लीक रिपोर्ट्स ने इस एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। इसमें पावरफुल प्रोसेसर, बड़ा बैटरी बैकअप, प्रीमियम डिजाइन और एडवांस कैमरा टेक्नोलॉजी मिलने वाली है। अगर आप अगले कुछ महीनों में नया फ्लैगशिप खरीदने का सोच रहे हैं तो OnePlus 15 पर नज़र जरूर रखें।

ये भी देखें: OnePlus 15T | शाओमी और सैमसंग को टक्कर देगा OnePlus का नया स्मार्टफोन, कीमत भी रखी जाएगी कम!

Leave a Comment