nubia Z80 Ultra के डिस्प्ले और कैमरा डिटेल्स हुए लीक! स्पेक्स देखकर उड़ जाएंगे होश

nubia जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन nubia Z80 Ultra लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने Weibo पर इस फोन को टीज़ किया है और इसमें मिलने वाले डिस्प्ले और कैमरा अपग्रेड्स को लेकर बड़ा दावा किया है। इसी बीच पॉपुलर टिप्स्टर Digital Chat Station ने भी कुछ लीक जानकारी साझा की है, जिससे इसके फीचर्स को लेकर यूज़र्स में उत्सुकता और बढ़ गई है।

nubia Z80 Ultra के डिस्प्ले और कैमरा डिटेल्स हुए लीक! स्पेक्स देखकर उड़ जाएंगे होश
nubia Z80 Ultra

nubia Z80 Ultra फुल-स्क्रीन डिस्प्ले

nubia हमेशा से अपनी Ultra सीरीज़ को फुल-स्क्रीन डिजाइन के साथ पेश करती रही है और Z80 Ultra भी इसी कॉन्सेप्ट को आगे बढ़ाएगा। फोन में OLED पैनल के नीचे सेल्फी कैमरा दिया जाएगा, यानी डिस्प्ले पर कोई नॉच या पंच-होल नजर नहीं आएगा। इस बार कंपनी का दावा है कि अंडर-डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी को और बेहतर किया गया है, जिससे स्क्रीन एक्सपीरियंस पहले से ज्यादा स्मूद होगा।
डिस्प्ले की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 380Hz टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। यह फीचर खासकर गेमिंग और मल्टीमीडिया कंजम्प्शन को और मजेदार बनाने के लिए काफी अहम साबित होगा।

अल्ट्रा-वाइड कैमरे में बड़ा अपग्रेड

कैमरा डिपार्टमेंट में nubia Z80 Ultra एक खास अपग्रेड लेकर आएगा। इसमें 35mm फोकल लेंथ वाला प्राइमरी कैमरा बरकरार रहेगा, लेकिन इस बार असली बदलाव अल्ट्रा-वाइड सेंसर में देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, नए फोन में बड़ा अल्ट्रा-वाइड सेंसर लगाया गया है, जिसे इंप्रूव्ड लेंस करेक्शन एल्गोरिदम के साथ जोड़ा गया है।
इससे वाइड-एंगल शॉट्स में ज्यादा डिटेल्स, बेहतर कलर एक्यूरेसी और कम डिस्टॉर्शन मिलेगा। यानी फोटोग्राफी अनुभव पिछले जेनरेशन के मुकाबले काफी बेहतर हो सकता है।

लॉन्च टाइमलाइन

nubia ने पिछले बार  nubia Z70S Ultra को लॉन्च किया था। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी इस बार Z80 Ultra को कम से कम एक महीने बाद पेश करेगी। यानी इसका लॉन्च दिसंबर या फिर नए साल 2026 की शुरुआत में हो सकता है।

नतीजा

कुल मिलाकर, nubia Z80 Ultra डिस्प्ले और कैमरा टेक्नोलॉजी के मामले में बड़ा अपग्रेड लेकर आ रहा है। फुल-स्क्रीन OLED पैनल, बेहतर अंडर-डिस्प्ले कैमरा और नया अल्ट्रा-वाइड सेंसर इसे फ्लैगशिप मार्केट में एक अलग पहचान दिला सकते हैं। अब देखना यह होगा कि इसके लॉन्च के बाद यह फोन प्रैक्टिकल यूज़ में कितना असरदार साबित होता है।

ये भी देखें: Amazon सेल से पहले ₹17,600 तक सस्ता हुआ Apple MacBook Air M4! जानें नया प्राइस और ऑफर्स

Leave a Comment