Nubia ने आखिरकार अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nubia Z80 Ultra Launch Date कन्फर्म कर दी है। कंपनी ने इसके डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा भी कर दिया है। पहली झलक में ही यह फोन प्रीमियम लुक और अल्ट्रा-क्लास कैमरा सेटअप के साथ आता है, जो एक “टेक आर्ट” जैसा लगता है।
लेकिन असली बात तो इसके कैमरा सिस्टम और पावरफुल चिपसेट में छिपी है, तो आइए जानते हैं आगे क्या खास है इसमें…
Nubia Z80 Ultra का डिज़ाइन
Nubia Z80 Ultra का डिज़ाइन पिछले साल के Z70 Ultra से मिलता-जुलता है, लेकिन कैमरा आइलैंड को पूरी तरह से नया लुक दिया गया है। अब मेन और अल्ट्रा-वाइड लेंस ऊपर की तरफ हैं, जबकि नीचे की ओर पेरिस्कोप जूम मॉड्यूल रखा गया है।
इसके किनारे बैक पैनल के साथ बड़ी खूबसूरती से टेपर होते हैं, जो फोन को एक प्रीमियम और यूनिक लुक देते हैं।
अगर आप लुक और डिजाइन के दीवाने हैं, तो इसे देखते ही कहेंगे- “वाह, यह तो फोटोग्राफी आर्ट पीस स्मार्टफोन है!”
स्टार्री स्काई एडिशन होगा हाइलाइट
Nubia Z80 Ultra तीन शानदार कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया जाएगा जो कुछ इस प्रकार से है: Light White, Phantom Black और एक खास Vincent van Gogh-inspired Starry Sky Collector’s Edition। हालांकि अभी हमें इस स्पेशल एडिशन की पिक्चर तो नहीं मिली है लेकिन यह एडिशन उन लोगों के लिए है जो फोन में परफॉर्मेंस के साथ पर्सनालिटी भी चाहते हैं।
कह सकते हैं कि Nubia ने टेक्नोलॉजी और आर्ट का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन तैयार किया है।
अपग्रेडेड कैमरा सिस्टम
Nubia Z80 Ultra में 18mm equivalent ultrawide lens दिया गया है, जिसमें 1/1.55-inch सेंसर, 7P लेंस एलिमेंट्स और IR कोटेड फिल्टर शामिल हैं। इसके साथ एक 35mm main camera है जो 1/1.3-inch OmniVision 990 सेंसर का उपयोग करता है।
तीसरे सेंसर में 50x hybrid zoom और OIS सपोर्ट दिया गया है, जो पिछले Z70 Ultra और Z70S Ultra के 64MP मॉड्यूल जैसा ही लगता है।
Nubia ने इसके कुछ सैंपल शॉट्स भी शेयर किए हैं, जो 18mm से लेकर 140mm तक के ज़ूम रेंज को कवर करते हैं और ये तस्वीरें देखकर बस यही लगता है कि यह कैमरा कुछ बड़ा धमाका करने वाला है!
परफॉर्मेंस: Snapdragon 8 Elite Gen 5
Nubia Z80 Ultra में दिया जाएगा नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, जो आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर में से एक होगा।
इसके साथ मिलेगा 144Hz OLED फुल-स्क्रीन डिस्प्ले, जिसमें अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा इंटीग्रेट किया गया है, यानी स्क्रीन में कोई नॉच या पंच-होल नहीं दिखेगा!
सोचिए, गेमिंग और वीडियो देखने का एक्सपीरियंस कितना इमर्सिव होगा।
nubia Z80 Ultra के डिस्प्ले और कैमरा डिटेल्स हुए लीक! स्पेक्स देखकर उड़ जाएंगे होश
बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
रिपोर्ट्स के अनुसार, Nubia Z80 Ultra में 7,100 mAh की विशाल बैटरी दी जाएगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसका मतलब, आपको लंबे समय तक बैटरी की चिंता नहीं करनी होगी।
इतनी पावरफुल बैटरी के साथ यह फोन पूरे दिन के काम को आराम से हैंडल कर सकता है, और यही तो चाहिए एक असली फ्लैगशिप फोन में।
लॉन्च डेट
Nubia Z80 Ultra की लॉन्च डेट ऑफिशियल तौर पर कन्फर्म हो चुकी है, और यह आने वाले कुछ हफ्तों में चीन में सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा।
टेक लवर्स अब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि यह “अल्ट्रा कैमरा फोन” कब ग्लोबल मार्केट में एंट्री लेगा।
तो तैयार हो जाइए- क्योंकि Nubia इस बार सिर्फ स्मार्टफोन नहीं, बल्कि एक चलता फिरता “फोटोग्राफी मशीन” लेकर आ रहा है!
ये भी पढ़ें: Red Magic 11 Pro के ऑफिसियल इमेज हुए जारी, दिखा ट्रांसपेरेंट वॉटर-कूलिंग रिंग!