Nothing Phone 3a Lite | ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में भारत में जल्द होगा लॉन्च

ब्रिटिश स्मार्टफोन ब्रांड Nothing ने आखिरकार अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Nothing Phone 3a Lite के भारत लॉन्च की तैयारी कर दी है। Nothing ने सोशल मीडिया पर इसका टीज़र शेयर करते हुए बताया कि यह फोन जल्द भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। 

Nothing Phone 3a Lite | ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में भारत में जल्द होगा लॉन्च
Nothing Phone 3a Lite

Phone 3a Lite में Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर, 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। हालांकि Nothing इसे भी अपने सब स्मार्टफोन की तरह पहले ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगा।

Nothing Phone 3a Liteभारत में लॉन्च से पहले मिला टीज़र

Nothing ने X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट के ज़रिए Phone 3a Lite के लॉन्च का हिंट दिया है। पोस्ट में लिखा गया है “Lite-ning is always accompanied by something more.” यानी कंपनी कुछ एक्स्ट्रा सरप्राइज के साथ इस फोन को भारत में पेश कर सकती है। फिलहाल लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन “Coming Soon” का टैग यह साफ बताता है कि इसका लॉन्च बस कुछ ही दिनों में हो सकता है।

टीज़र इमेज से यह भी कंफर्म हुआ है कि Nothing Phone 3a Lite भारत में ब्लैक और व्हाइट दोनों कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जो इसके ग्लोबल वर्जन जैसा ही है।

Nothing Phone 3a Lite: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Nothing Phone 3a Lite | ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में भारत में जल्द होगा लॉन्च

Nothing Phone 3a Lite एक डुअल सिम (Nano + Nano) स्मार्टफोन है, जो Nothing OS 3.5 (Android 16) पर चलता है। कंपनी का कहना है कि इसे तीन बड़े Android अपडेट और छह साल के सिक्योरिटी अपडेट्स (SMR) मिलेंगे।

डिस्प्ले:
फोन में 6.77-इंच का Full-HD+ Flexible AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक है। यह स्क्रॉलिंग और गेमिंग दोनों के लिए काफी स्मूद एक्सपीरियंस देता है।

प्रोसेसर और स्टोरेज:
फोन को पावर देता है MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट, जो 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को 2TB तक माइक्रोSD कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेटअप:
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है:
•50MP प्राइमरी सेंसर
•8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा
•तीसरा सेंसर (डिटेल्स सामने नहीं आईं)
•सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP फ्रंट   कैमरा मौजूद है।

बैटरी और चार्जिंग

Nothing Phone 3a Lite में दी गई है 5000mAh की बैटरी, जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। यानी जरूरत पड़ने पर यह फोन दूसरे डिवाइसेज़ को भी चार्ज कर सकता है।

डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी

Nothing Phone 3a Lite | ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में भारत में जल्द होगा लॉन्च

यह फोन अपनी यूनिक Glyph Light डिज़ाइन के लिए जाना जा रहा है, जो इस बार क्लासिक Glyph Interface की जगह नोटिफिकेशन अलर्ट्स के लिए एक नया लाइट पैटर्न पेश करता है। साथ ही फोन में Panda Glass प्रोटेक्शन और IP54 डस्ट वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग दी गई है।

ये भी देखें: Nothing Phone 3 Price Drop: Amazon Great Indian Festival से पहले Phone 3 की कीमत में हुई तगड़ी गिरावट

Leave a Comment