Ai+ कौन सी कंपनी है और क्यों है ये कुछ खाश?
एक नया स्मार्टफोन ब्रांड Ai+ अब मार्केट में कदम रखने जा रहा है। ये ब्रांड NxtQuantum Shift Technologies के तहत आ रहा है, जिसकी कमान Realme इंडिया के पूर्व CEO माधव शेठ के हाथ में है। सबसे खास बात ये है कि Ai+ के सभी प्रोडक्ट्स भारत में ही डिज़ाइन और बनाए जा रहे हैं, और इनकी बिक्री केवल Flipkart के ज़रिए होगी।
लॉन्च कब होगा और दाम कितना होगा?
Ai+ के पहले स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच की लॉन्च डेट 8 जुलाई 2025 तय हुई है। इनकी शुरुआती कीमत की बात करें तो यह सिर्फ ₹5000 रखी गई है, यानी बेहद सस्ते दाम में ये डिवाइस मिलेंगे।
Ai+ के कौन-कौन से स्मार्टफोन आ रहे हैं?
Ai+ Nova 5G

Ai+ के तरफ से आने वाले सबसे पहले स्मार्टफोन की बात करे तो Ai+ Nova 5G देखने को मिलेगा। जिसमें Unisoc T8200 (6nm) प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा। बात करे इसके कैमरे की तो इसमें पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जर दिया जाएगा। इसके स्टोरेज को मेमोरी कार्ड से बढ़ाने का ऑप्शन भी दिया गया है। नेटवर्क की बात करे तो ये स्मार्टफोन 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है।
Note: पहले इसे Nova 2 कहा जा रहा था, लेकिन अब नाम शायद Nova 5G रखा गया है।
Ai+ Pulse 4G

Ai+ की तरफ से आने वाला दूसरा स्मार्टफोन Ai+ Pulse 4G स्मार्टफोन होने वाला है, जो कि एक 4G फोन है। 5G यूजर्स के लिए सुनना थोड़ा अजीब होगा लेकिन ये 4G होने की वजह से Ai+ का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है। जिसकी कीमत लगभग ₹5000 रुपए होगी। इसमें Unisoc T7250 (12nm) प्रोसेसर का यूस किया गया है। इसमें पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी और 15W का फास्ट चार्जर दिया गया है। इसमें स्टोरेज बढ़ाई जा सकने वाली स्टोरेज स्लॉट दिया गया है।
Note: संभावना है कि Pulse 4G सबसे सस्ता मॉडल होगा, और इसकी कीमत ₹5000 के आसपास शुरू हो सकती है।
डिज़ाइन में क्या अंतर है?
अब तक जो लीक्स सामने आई हैं, उनके हिसाब से, Pulse 4G में पीछे की तरफ चौकोर कैमरा डिज़ाइन दिया गया है। वहीं, Nova 5G में दो गोल कैमरा मॉड्यूल नजर आते हैं।
क्या खास है इनके ऑपरेटिंग सिस्टम में?
Ai+ के फोन्स में NxtQuantum OS मिलेगा, जिसे भारतीय यूज़र्स के हिसाब से खासतौर पर डिज़ाइन किया गया है। यह OS पूरी तरह से भारतीय कानून के तहत गवर्न होता है। इसमें यूज़र डेटा को भारत में ही Google Cloud के MeitY-अप्रूव्ड सर्वर पर सुरक्षित रखा जाएगा।
क्या Ai+ इको फ्रेंडली स्मार्टफोन है?
Ai+ कंपनी का कहना है कि उनके स्मार्टफोन्स में रीसायकल और दोबारा उपयोग में लाए गए मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। यानि तकनीक के साथ-साथ पर्यावरण का भी ध्यान रखा गया है।
Ai+ स्मार्टवॉच भी होगी लॉन्च
Ai+ एक स्मार्टवॉच भी साथ में लॉन्च करेगा, जिसमें TWS ईयरबड्स भी इनबिल्ट होंगे। इस वॉच का नाम Wearbuds Watch 3 होगा। यह एक ऐसा प्रोडक्ट होगा जिसमें स्मार्टवॉच और ईयरबड्स दोनों एक ही बॉक्स में मिलेंगे।
ये भी देखें:
iPhone 16e | 48MP कैमरा, A18 चिपसेट जैसे धांसू फीचर्स के साथ अफोर्डेबल iPhone हुआ लॉन्च
Vivo X200 FE | दमदार फीचर्स वाला कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन, भारत में जल्द होगा लॉन्च
iQOO Neo 10R | गेमिंग, कैमरा और बैटरी—तीनों में जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला मिड-फ्लैगशिप फोन