iQOO अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है, और कंपनी ने इसे एक बार फिर Weibo पर टीज़ किया है। पिछले साल आए iQOO 13 के सक्सेसर के तौर पर यह फोन कई बड़े अपग्रेड के साथ आएगा। खास बात यह है कि यह Qualcomm के आने वाले Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट के साथ मार्केट में उतरने वाले पहले स्मार्टफोन्स में से एक हो सकता है।
7,000mAh बैटरी और शानदार डिस्प्ले
रिपोर्ट्स के मुताबिक iQOO 15 में 6.85-इंच का 2K रेज़ॉल्यूशन डिस्प्ले और अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 7,000mAh की पावर पैक होगी, जो लंबे गेमिंग और मल्टीटास्किंग सेशंस के लिए बढ़िया साबित होगी।
लॉन्च टाइमलाइन और मॉडल वेरिएंट
iQOO 15 के साथ कंपनी iQOO 15 Pro वेरिएंट भी पेश कर सकती है। चीन में इसका लॉन्च सितंबर या अक्टूबर 2025 में होने की उम्मीद है, जबकि भारत में इसकी एंट्री थोड़ी देर बाद हो सकती है। पिछला मॉडल iQOO 13 अक्टूबर 2024 में चीन में लॉन्च हुआ था और दिसंबर में भारत आया था।
गेमर्स के लिए खास गिफ्ट
हाल ही में iQOO ने गेमिंग लाइवस्ट्रीम के दौरान इस फोन का जिक्र करते हुए फैंस में उत्सुकता बढ़ा दी। कंपनी ने चीनJoy 2025 के 5v5 Honor of Kings टूर्नामेंट में जीतने वालों को iQOO 15 इस्तेमाल करने का मौका देने की भी बात कही थी।
पिछला मॉडल था कितना पावरफुल?
iQOO 13 में 6.82-इंच का 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite चिप, 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज था। इसमें तीनों 50MP के कैमरे और 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद था। 6,000mAh बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग और IP68/IP69 रेटिंग भी दी गई थी।
अगर iQOO 15 के लीक्स सही साबित हुए, तो यह फोन बैटरी, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस के मामले में अपने प्रेडेसर से भी बड़ा धमाका कर सकता है। गेमिंग और हैवी यूज़र्स के लिए यह फोन वाकई एक पावरहाउस साबित हो सकता है।