iQOO ने अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 के कुछ बड़े फीचर्स को चीन में एक ई-स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी मीटिंग के दौरान ऑफिशियली उजागर कर दिया है। यह स्मार्टफोन अक्टूबर में लॉन्च होगा, लेकिन अभी से ही टेक इंडस्ट्री में इसकी चर्चा जोरों पर है।
कंपनी ने खासतौर पर इस इवेंट में डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, नए सेल्फ-डेवलप्ड गेमिंग चिप और परफॉर्मेंस अपग्रेड्स पर फोकस किया। चलिए जानते हैं इसके सभी बड़े फीचर्स।
iQOO 15: 2K Samsung OLED डिस्प्ले
iQOO 15 में मिलेगा 2K Samsung “Everest” OLED डिस्प्ले, जिसमें दुनिया का पहला M14 ल्यूमिनसेंट मटीरियल और 2K LEAD OLED टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है। कंपनी का दावा है कि यह स्क्रीन 98.1% फर्स्ट-फ्रेम ब्राइटनेस रेशियो और 40% ज्यादा ल्यूमिनस एफिशिएंसी ऑफर करती है।
इस डिस्प्ले में Eye Protection 2.0, 1-निट सॉफ्ट लाइट मोड, और मैनुअल ब्राइटनेस को 1000 निट तक एडजस्ट करने का फीचर भी है। 2K रेज़ोल्यूशन और 508 PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ यह स्क्रीन Dolby Vision सर्टिफाइड है।
गेमिंग के लिए इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 3200Hz तक का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है, जो स्मूद विजुअल्स और अल्ट्रा-फास्ट रिस्पॉन्स टाइम सुनिश्चित करेगा।
iQOO का नया Q3 गेमिंग चिप
iQOO 15 का सबसे बड़ा सरप्राइज है इसका नया Q3 सेल्फ-डेवलप्ड गेमिंग चिप। कंपनी इसे “मोबाइल ग्राफिक्स कार्ड का दौर” कह रही है। यह इंडस्ट्री का पहला इंडिपेंडेंट डिस्प्ले चिप है, जिसमें Super-Resolution, Super-Frame और Ray Tracing जैसी क्षमताएं मौजूद हैं।
TSMC की Ultra-Low Power Process पर बने इस चिप से परफॉर्मेंस में 60% सुधार, पावर एफिशिएंसी में 40% इम्प्रूवमेंट, कैश में 50% ग्रोथ, और AI परफॉर्मेंस में 400% बूस्ट मिलेगा।
गेमिंग परफॉर्मेंस और नया इकोसिस्टम
iQOO 15 में QNSS सुपर रेंडरिंग इंजन भी दिया जाएगा, जो इंडस्ट्री का पहला रे ट्रेसिंग इंजन लेकर आएगा, खासकर बड़े ओपन-वर्ल्ड मोबाइल गेम्स के लिए।
कंपनी का दावा है कि यह इंजन गेमिंग को एक नए स्तर पर ले जाएगा। उदाहरण के लिए:
Naraka: Bladepoint को PC-लेवल सुपर-रेज़ॉल्यूशन पर चलाया जा सकेगा।
CrossFire: Gun King में यह फोन 2K रेज़ोल्यूशन और 144FPS पर लगातार एक घंटे तक रन कर सकता है।
iQOO ने यह भी बताया कि वे 180+ गेम्स में Super-Resolution और Frame Interpolation का सपोर्ट देंगे और 7 बड़े टाइटल्स के साथ डीप कोलैबोरेशन कर रहे हैं।
अन्य फीचर्स और लॉन्च टाइमलाइन
iQOO 15 को कंपनी “Super Performance Flagship” के तौर पर पेश करने जा रही है। इसमें आपको Periscope Telephoto Lens, Wireless Charging, और एक बिल्कुल नया Motor Configuration भी देखने को मिलेगा।
अक्टूबर में फोन का ऑफिशियल लॉन्च होगा और तब इसके कैमरा, बैटरी और प्राइसिंग को लेकर भी जानकारी सामने आएगी।
ओवरऑल
iQOO 15 सिर्फ एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन नहीं है, बल्कि यह मोबाइल गेमिंग और डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को एक नया आयाम देने वाला डिवाइस साबित हो सकता है। 2K 144Hz OLED स्क्रीन, Q3 गेमिंग चिप और रे-ट्रेसिंग सपोर्ट जैसी खूबियां इसे गेमर्स और टेक लवर्स के लिए बेहद आकर्षक बना देती हैं।
अक्टूबर में इसके लॉन्च के बाद साफ हो जाएगा कि यह फोन रियल वर्ल्ड में कैसा परफॉर्म करता है, लेकिन अभी तक की जानकारी के आधार पर इतना कहना गलत नहीं होगा कि iQOO 15 मार्केट में बड़ी हलचल मचाने वाला है।
ये भी देखें: Oppo ने किया ColorOS 16 लॉन्च इवेंट का ऐलान: 15 अक्टूबर को होगा रिवील