iOS 26.2 और iPadOS 26.2 Update जारी, यूज़र एक्सपीरियंस को और स्मार्ट बनाने पर है फोकस

Apple ने आज अपने सपोर्टेड iPhone और iPad डिवाइसेज़ के लिए iOS 26.2 और iPadOS 26.2 Update रोलआउट कर दिया है।

iOS 26.2 और iPadOS 26.2 Update जारी, यूज़र एक्सपीरियंस को और स्मार्ट बनाने पर है फोकस
iOS 26.2

यह अपडेट केवल बग फिक्स तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें कई ऐसे यूज़फुल फीचर्स जोड़े गए हैं जो डेली यूज़ को ज्यादा कस्टमाइज़ेबल और प्रोडक्टिव बनाते हैं।

iPadOS 26.2 Update में मल्टीटास्किंग को मिलेगा बड़ा बूस्ट

iOS 26.2 और iPadOS 26.2 Update जारी, यूज़र एक्सपीरियंस को और स्मार्ट बनाने पर है फोकस

iPadOS 26.2 का फोकस साफ तौर पर मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस को और एडवांस बनाने पर है। अब यूज़र डॉक, Spotlight Search या App Library से किसी भी ऐप को ड्रैग करके सीधे अलग-अलग व्यूज़ में डाल सकते हैं। ऐप को स्क्रीन के लेफ्ट या राइट किनारे पर ड्रैग करने से Slide Over मोड एक्टिव हो जाता है, जबकि साइड में ड्रैग करने पर टाइल्ड व्यू ओपन होता है।

अगर किसी ऐप को स्क्रीन के बीच में ड्रैग किया जाए, तो वह एक फ्लोटिंग विंडो के रूप में खुलता है, जिसे बड़ा या छोटा किया जा सकता है। विज़ुअल इंडिकेटर्स की वजह से यूज़र को साफ पता चलता है कि कौन सा ऐप किस मोड में ओपन होने वाला है। यह फीचर खास तौर पर उन प्रोफेशनल यूज़र्स के लिए फायदेमंद है जो iPad को लैपटॉप की तरह इस्तेमाल करते हैं।

iOS 26.2 में क्या-क्या मिलेगा नया

iOS 26.2 और iPadOS 26.2 Update जारी, यूज़र एक्सपीरियंस को और स्मार्ट बनाने पर है फोकस

iOS 26.2 में सबसे काम का फीचर रिमाइंडर्स से जुड़ा है, जहां अब यूज़र किसी रिमाइंडर के ड्यू होने पर अलार्म एक्टिवेट कर सकते हैं। इससे टाइम-सेंसिटिव टास्क मिस होने की संभावना काफी कम हो जाती है।

लॉक स्क्रीन को पसंद के हिसाब से कस्टमाइज़ करने वालों के लिए टाइम की ओपेसिटी बदलने का ऑप्शन भी दिया गया है, जिससे लॉक स्क्रीन का लुक और ज्यादा पर्सनल बनाया जा सकता है।

फाइल शेयरिंग के मामले में AirDrop को और स्टेबल और फास्ट बनाया गया है, जिससे बड़े फाइल ट्रांसफर पहले से ज्यादा रिलायबल हो जाते हैं। वहीं Podcasts ऐप में भी नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जो कंटेंट डिस्कवरी और प्लेबैक कंट्रोल को बेहतर बनाते हैं।

एक बड़ा रीजनल अपडेट यह भी है कि अब AirPods पर Live Translation फीचर यूरोपियन यूनियन में भी एक्टिव कर दिया गया है। इसके अलावा जापान में यूज़र्स के लिए थर्ड-पार्टी वॉइस असिस्टेंट्स और अल्टरनेटिव ऐप स्टोर्स का सपोर्ट भी जोड़ा गया है, जो वहां के रेगुलेटरी बदलावों के हिसाब से काफी अहम माना जा रहा है।

कैसे मिलेगा अपडेट 

iOS 26.2 और iPadOS 26.2 दोनों अपडेट्स स्टेबल चैनल पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। अगर अभी तक नोटिफिकेशन नहीं आया है, तो Settings में जाकर General के अंदर Software Update सेक्शन से मैन्युअली चेक किया जा सकता है।

कुल मिलाकर

यह अपडेट दिखाता है कि Apple धीरे-धीरे कस्टमाइज़ेशन, रीजनल फीचर्स और प्रोडक्टिविटी पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। iOS 26.2 जहां स्मार्ट रिमाइंडर्स और बेहतर कनेक्टिविटी देता है, वहीं iPadOS 26.2 iPad को एक और पावरफुल मल्टीटास्किंग मशीन बनाने की दिशा में मजबूत कदम माना जा सकता है।

ये भी देखें: Apple यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी: अब iPad Air और iPad Mini में मिलने वाला है OLED स्क्रीन!

Leave a Comment