Huawei ने चीन में अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Mate X7 पेश कर दिया है, जो कंपनी के पिछले मॉडल Huawei Mate X6 का अपग्रेड वर्ज़न है। इस बार कंपनी ने डिस्प्ले क्वालिटी, परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी में काफी बड़े बदलाव किए हैं।
Mate X7 एक बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन है जिसमें बेहद हाई-एंड डिस्प्ले, नया Kirin चिपसेट और ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है। यह फोन डिजाइन से लेकर फीचर्स तक पूरी तरह प्रीमियम कैटेगरी में आता है।
Huawei Mate X7 की कीमत (Price Details)
Huawei Mate X7 को चीन में कई RAM और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत CNY 12,999 रखी गई है जो भारतीय कीमत में लगभग 1,63,700 रुपये बनती है। 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट CNY 13,999 का है जिसकी भारतीय कीमत करीब 1,76,300 रुपये बैठती है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन का कलेक्टर्स एडिशन भी लॉन्च किया है जिसमें RAM और स्टोरेज दोनों अधिक मिलते हैं। कलेक्टर्स एडिशन में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट CNY 14,999 का है, जबकि 16GB RAM और 1TB स्टोरेज वाला ऑप्शन CNY 15,999 में और सबसे टॉप मॉडल 20GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ CNY 17,599 में उपलब्ध है। स्मार्टफोन को व्हाइट, ब्लू, पर्पल, रेड और ब्लैक रंगों में पेश किया गया है।
डिस्प्ले क्वालिटी और साइज
Huawei Mate X7 की डिस्प्ले इस फोन की सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है। फोन को खोलने पर इसमें 8 इंच की बड़ी LTPO OLED इनर स्क्रीन मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 2210×2416 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है। इसके अलावा 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ नजर आती है।
फोल्ड होने पर इस्तेमाल होने वाली कवर डिस्प्ले भी बेहतरीन है। यह 6.49 इंच की क्वाड-कर्व्ड LTPO OLED स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1080×2444 पिक्सल है। यह भी 120Hz रिफ्रेश रेट और 340Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। कवर डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है जो इसे बेहद शार्प और ब्राइट बनाती है। फोल्ड स्टेट में फोन का साइज 156.8×73.8×9.5mm और अनफोल्ड होने पर 156.8×144.2×4.5mm हो जाता है।
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
Huawei Mate X7 में कंपनी ने अपना नया Kirin 9030 Pro चिपसेट इस्तेमाल किया है जो पुराने मॉडलों की तुलना में ज्यादा तेज और पावर-इफिशियेंट है। यह चिपसेट मल्टी-टास्किंग, गेमिंग और फोल्डेबल इंटरफेस को काफी स्मूथ बनाता है। स्मार्टफोन पर HarmonyOS 6 का सपोर्ट मिलता है जो Huawei का खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह सॉफ्टवेयर फोल्डेबल यूजर इंटरफेस, मल्टी-विंडो सपोर्ट और बेहतर ऐप मैनेजमेंट के लिए जाना जाता है।
कैमरा परफॉर्मेंस
Huawei Mate X7 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन यानी OIS का सपोर्ट दिया गया है, जिससे फोटो और वीडियो दोनों अधिक स्थिर आते हैं। इसके साथ 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है जो बड़े फ्रेम वाली फोटो के लिए काम आता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी मौजूद है जो 3.5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है और दूर के सब्जेक्ट्स की फोटो को भी साफ और डिटेल्ड बनाता है।
फोन की दोनों स्क्रीन पर 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे दिए गए हैं। यानी चाहे आप फोन को फोल्ड कर के उपयोग करें या अनफोल्ड कर के, आप दोनों ही तरह से वीडियो कॉल और सेल्फी ले सकते हैं।
बैटरी और चार्जिंग
Huawei Mate X7 में 5600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो फोल्डेबल फोन होने के बावजूद लंबा बैकअप देने में सक्षम है। फोन में 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जिससे बैटरी कम समय में चार्ज हो सकती है। इसके साथ 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है जिससे यूजर्स को केबल लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। कलेक्टर्स एडिशन में बैटरी थोड़ी कम यानी 5525mAh की है लेकिन चार्जिंग तकनीक वही रहती है।
कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स
कनेक्टिविटी के मामले में Huawei Mate X7 में Wi-Fi, Bluetooth, GPS, BeiDou, NavIC और USB Type-C पोर्ट जैसे आधुनिक फीचर्स मौजूद हैं। फोन का डिजाइन काफी प्रीमियम है और इसका फोल्डिंग हिंग पहले की तुलना में ज्यादा मजबूत और टिकाऊ बताया गया है।
Overall:
Huawei Mate X7 एक हाई-एंड फोल्डेबल स्मार्टफोन है जो डिस्प्ले क्वालिटी, कैमरा सिस्टम, बैटरी परफॉर्मेंस और डिजाइन के मामले में काफी आगे निकलता है। इसकी कीमत भले ही ज्यादा है, लेकिन फोल्डेबल टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फीचर्स को देखते हुए यह उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो एक अल्ट्रा-प्रीमियम डिवाइस की तलाश में हैं।
ये भी देखें: Huawei Nova Flip S का पहला लीक! स्टोरेज वेरिएंट्स और कीमत का हुआ खुलासा