1. पहले नंबर पर आने वाले ऋषभ पंत जिनके ऊपर लखनऊ ने बड़ा दाव खेला है इनको अपनी टीम का कप्तान बनाने के लिए 27 करोड रुपए खर्च किए।
2. श्रेयस अय्यर को पंजाब ने 26 करोड़ 75 लाख में अपने टीम का हिस्सा बनाया और उनको लीडर भी बना दिया। पिछले साल यही खिलाड़ी अपनी टीम को फाइनल तक ले जाकर फाइनल जितवाया था। फिर भी पता नहीं क्यो KKR ने इनको छोड़ दिया।
3. वेंकटेश अय्यर, इनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23 करोड़ 75 लाख में अपने टीम का हिस्सा बनाया और शायद इनका भाग्य अगर अच्छा रहा तो कप्तान का भी काम कर सकते हैं और यह एक उभरता सितारा है।
4. अर्शदीप सिंह जो पिछले कई सालों से पंजाब के लिए खेल रहे हैं उनको फिर पंजाब ने 18 करोड़ में अपनी टीम में जगह बरकरार रखा, और वह पंजाब के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने अपने दम पर कई मैच जितवाया है यह एक पंजाब के मेन फास्ट बॉलर हैं।
5. पांचवें नंबर पर आने वाले युजवेंद्र चहल जिनको पंजाब ने 18 करोड़ में अपनी टीम में लिया और यह एक समय में इंडिया के मोस्ट विकेट टेकर थे, पंजाब ने इस साल कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों के हो अपने टीम का हिस्सा बनाया टॉप 10 में आने वाले इनके तीन खिलाड़ी हैं।
6. छठे स्थान पर जॉस बटलर जो इंग्लैंड के ओपनर बैटमैन है , पिछले कुछ सालों से राजस्थान की तरफ से ओपनिंग कर रहे थे उनको टाटा आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ 75 लाख में अपने टीम में लिया है और यह उनको गुजरात के लिए ओपनर बैटमैन भी बन सकते है।
7. केएल राहुल जो की लखनऊ के कप्तान हुआ करते थे, इस साल उनको दिल्ली ने 14 करोड़ देकर अपनी टीम का कप्तान घोषित कर दिया।
8. मुंबई ने भी बुमराह की जोड़ी बनाने के लिए ट्रेन बोल्ट को 12 करोड़ 50 लाख में फिर से अपनी टीम में वापस लाया और बुमराह और बोल्ट की जोड़ी किसी भी टीम की कमर तोड़ सकती है और उनको बुरी तरह से हरा सकती है।
9. जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के मेन फ़ास्ट बोलर है, इन पर राजस्थान रॉयल्स ने बहुत बड़ा दाव खेला है, इनको 12 करोड़ 50 लाख में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
10. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले कई सालों से बॉलिंग के चलते फाइनल से दूर हो जाते हैं, लेकिन इस साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बॉलर जोश हेजलवुड को 12 करोड़ 50 लाख में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया और यह लोग इस साल फाइनल भी ला सकते हैं, यह खिलाडी RCB से पहले भी खेल भी चूका है।