Google का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Google Pixel 10 Leaks ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही चर्चा में आ गया है। 20 अगस्त को होने वाले इवेंट से पहले Pixel 10 के कुछ लीक रेंडर्स सामने आए हैं, जिनमें फोन के सभी कलर ऑप्शन नजर आ रहे हैं।

ये होंगे Pixel 10 के चार कलर
Obsidian – डार्क ग्रे या ब्लैक जैसा शेड, जो Google का क्लासिक कलर है।
Indigo – रॉयल ब्लू टोन में शानदार फिनिश।
Frost – सिल्वर-बेस पर हल्का नीला टच, काफी सटल लुक।
Limoncello – नाम से ही जाहिर है कि यह एक येलो-ग्रीन टोन है, बिलकुल लेमन ड्रिंक जैसा फ्रेश और यूनीक।
नोट: गौर करने वाली बात ये है कि इस बार Google ने अपना वाइट कलर वेरिएंट Porcelain हटाया है, जो पिछले मॉडल्स में देखा गया था।
कैमरा में बड़ा बदलाव
Pixel 10 में इस बार सबसे बड़ा बदलाव कैमरा सेटअप में देखने को मिलेगा। अब फोन में तीन कैमरे होंगे, जिसमें एक नया टेलीफोटो लेंस जोड़ा गया है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि इस तीसरे कैमरे को जोड़ने के लिए बाकी दो कैमरों की क्वालिटी में थोड़ी कटौती की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि यह बदलाव प्राइस को कंट्रोल में रखने के लिए किया गया है या फिर यूज़र्स को Pixel 10 Pro की तरफ अट्रैक्टिव करने की रणनीति हो सकती है।
Pixel 10 कैमरा स्पेसिफिकेशन
Pixel 10 में इस बार ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें मेन कैमरा 48MP होगा (वही सेंसर जो Pixel 9a में इस्तेमाल हुआ था), अल्ट्रावाइड में 12MP का सेंसर और 10.8MP टेलीफोटो लिंक्स भी मिलेगा (Pixel 9 Pro Fold से लिया गया सेंसर)।
परफॉर्मेंस और प्रोसेसर
Pixel 10 को पावर देगा Google का लेटेस्ट Tensor G5 चिपसेट, जो पर्फॉर्मेंस, AI और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन को बेहतर बनाएगा। Tensor सीरीज़ के चिप्स को Google खुद डिजाइन करता है, जिससे फोन का सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर शानदार तरीके से एक साथ काम करते हैं।
लॉन्च डेट और प्री-ऑर्डर
Google Pixel 10 की प्री-बुकिंग 20 अगस्त से शुरू होगी और इसकी ऑफिशियल सेल 28 अगस्त 2025 से शुरू हो सकती है। अगर आप नया Pixel खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह तारीखें आपके लिए कुछ खाश होंगी।
आखिरी में कहे तो….
Pixel 10 में नया कैमरा सेटअप, चार अट्रैक्टिव कलर और लेटेस्ट Tensor G5 प्रोसेसर जैसे कई शानदार फीचर्स हैं। अगर कीमत सही रखी गई तो यह फोन मिड-रेंज से प्रीमियम सेगमेंट के बीच एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है। अब देखना होगा कि लॉन्च के वक्त Google और क्या सरप्राइज़ लेकर आता है!
ये भी देखें: ₹10000 रुपयों से कम में 108MP कैमरा वाला 5G फोन: बस कुछ घंटे के लिए है इसपर बंपर डिस्काउंट!