Galaxy S26 Edge और S26 Pro में होगी बेहतर बैटरी – Samsung ने किया बड़ा खुलासा

Samsung अपनी अगली फ्लैगशिप Galaxy S26 Edge को लेकर तैयारियों में जुटा है, और अब एक नए लीक में सामने आया है कि कंपनी इस बार यूज़र्स की पुरानी शिकायतों को ध्यान में रखते हुए बैटरी पर खास काम कर रही है। पिछले साल Galaxy S25 Edge को उसकी पतली और हल्की बॉडी के लिए काफी पसंद किया गया था, लेकिन इसकी छोटी बैटरी ने यूज़र्स को थोड़ा निराश किया था। अब ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S26 Edge और Galaxy S26 Pro में बड़ी बैटरी मिलने वाली है, जो यूज़र्स को पहले से ज्यादा बैकअप दे सकेगी।

Galaxy S26 Edge और S26 Pro में होगी बेहतर बैटरी – Samsung ने किया बड़ा खुलासा
Samsung Galaxy S26 Series

Galaxy S26 Pro में मिलेगा 4,300mAh का पावर बैकअप

Galaxy S26 Pro को इस साल के Galaxy S25 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लाया जा रहा है, और इसमें 4,300mAh की बैटरी दी जाएगी। यह पिछले मॉडल से 300mAh ज्यादा है, यानी Samsung ने उस कमज़ोरी को दूर करने की पूरी कोशिश की है जो पहले यूज़र्स को खटकी थी। इस डिवाइस के जनवरी 2026 में लॉन्च होने की संभावना है, और यह अपने साथ बेहतर बैटरी के साथ बेहतर परफॉर्मेंस भी लाने की तैयारी में है।

Galaxy S26 Edge में भी हुआ सुधार, लेकिन थोड़ा बैलेंस्ड अंदाज़ में

S26 Edge की बात करें तो यह Galaxy S25 Edge का सीधा सक्सेसर होगा, और इसमें 4,200mAh की बैटरी दी गई है। यह पिछले मॉडल से ज़रूर 300mAh ज्यादा है, लेकिन Galaxy S25+ की 4,900mAh बैटरी के मुकाबले अभी भी थोड़ा पीछे है। फिर भी, जो लोग S25 Edge की बैटरी से निराश थे, उन्हें S26 Edge में थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।

Galaxy S26 Ultra रहेगा सबसे दमदार

सीरीज़ का सबसे हाई-एंड मॉडल यानी Galaxy S26 Ultra, 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा, जिसमें 60W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दी जा रही है। यही नहीं, इस फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 2 चिपसेट मिलने वाला है, जबकि बाकी कुछ मॉडल्स में Samsung की खुद की नई 2nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड Exynos 2600 चिप भी देखने को मिल सकती है। यानी परफॉर्मेंस के मामले में भी ये डिवाइसेज़ टक्कर देने वाले होंगे।

कैमरा और चार्जिंग को लेकर बड़ी उम्मीदें

हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि S26 Edge और Pro में फास्ट चार्जिंग को लेकर क्या नया मिलेगा, लेकिन कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में Samsung कुछ बड़ा देने की योजना बना रहा है। नए प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ इन डिवाइसेज़ का फोकस इस बार ज़्यादा बैलेंस्ड एक्सपीरियंस देने पर है।

Leave a Comment