Harbhajan Singh: हरबजन सिंह ने बोला इस कप्तान की तरह बनना चाहता था मैं। बोले बड़े सपने जरुर देखना चाहिए

Harbhajan Singh: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में किये जा रहे भारत के बड़े मीडिया चैनल का प्रतिष्ठित कार्यक्रम संवाद में हुए शामिल। हरभजन सिंह ने बताया कि उन्होंने क्रिकेट में करियर क्यों बनाया। और हर किसी को अपनी जिंदगी में बड़े सपने जरूर देखने चाहिए

Harbhajan Singh: हरबजन सिंह ने बोला इस कप्तान की तरह बनना चाहता था मैं। बोले बड़े सपने जरुर देखना चाहिए
हरबजन सिंह ने बोला इस कप्तान की तरह बनना चाहता था मैं।

हरभजन सिंह ने बताया कि वह अपने क्रिकेट करियर में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव की तरह बनना चाहते थे। उन्होंने क्रिकेट से जुड़ी कई कहानियां सुनाई। जो कि काफी दिलजस्प रही।

हरभजन सिंह ने जूडो-बैडमिंटन में भी हाथ आजमाए

इस कार्यक्रम के दौरान हरभजन सिंह से पूछा गया कि, “बचपन में हर कोई कुछ खेल खेलता है। लेकिन एक समय ऐसा भी आ जाता है जब आपको लगता है ये खेल मेरे सारे सपनों को पूरा कर सकता है।” आपकी जिंदगी में वो मौका कब आया? इस पर हरभजन सिंह ने इसका जवाब देते हुए कहा कि क्रिकेट खेलना ही मेरा सपना था इसलिए मैने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उन्होंने बोला कि पढ़ने में मैं बहुत होशियार नहीं था और जितना मेरा मन खेल में लगता था उतना पढ़ाई में कभी नहीं लगा। मैं क्रिकेट से पहले जूडो खेलता था उसमें मेरी खूब पिटाई हुई क्योंकि मैं दुबला-पतला था फिर मैने बैडमिंटन खेला, लेकिन उसमें भी मेरा मन नहीं लगा। मेरा मन क्रिकेट खेलने में था और जिस दिन से मैदान जाना शुरू किया, बस एक ही सपना था कि मुझे एक दिन कपिल देव जैसा बनना है।

बड़े सपने देखना है जरूरी

हरभजन सिंह ने कहा, मैं हमेशा से ही यही कहता हूं कि सपने देखना जरूरी है, बड़े-बड़े सपने देखने चाहिए क्योंकि सपने एक दिन सच में बदल जाते हैं। लेकिन ख्वाब वो सच होते हैं, जो आप जागते हुए देखते हो। क्योंकि सोते हुए सपने तबतक होते है जब तक आप सो रहे होते हैं। जब आप जागते हुए सपने देखते हो, तो उसे पूरा करने के लिए भागते हो मेहनत करते हो और सफलता की ओर आगे बढ़ते हो। उन्होंने आखिरी में कहा कि आप ख्वाब जरूर देखिए, जो आप बनना चाहते हो वो जरूर बनोगे।

यह भी पढ़ेIND vs ENG TEST 1: Ro-Ko के टेस्ट सीरीज का हिस्सा न होने से क्रिस वोक्स ने बोल दी इतनी बड़ी बात  

ENG vs IND: टेस्ट सीरीज में इस अंग्रेज बल्लेबाज ने सचीन-विराट को छोड़ दिया पीछे; देखे टॉप-6 की लिस्ट

हम फिर से बता दे कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में किये जा रहे भारत के बड़े मीडिया चैनल का प्रतिष्ठित कार्यक्रम संवाद में हुए शामिल। हरभजन सिंह ने बताया कि उन्होंने क्रिकेट में करियर क्यों बनाया। और हर किसी को अपनी जिंदगी में बड़े सपने जरूर देखने चाहिए।

हरभजन सिंह ने बताया कि वह अपने क्रिकेट करियर में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव की तरह बनना चाहते थे। उन्होंने क्रिकेट से जुड़ी कई कहानियां सुनाई। जो कि काफी दिलजस्प रही।

IND vs ENG TEST 1: Ro-Ko के टेस्ट सीरीज का हिस्सा न होने से क्रिस वोक्स ने बोल दी इतनी बड़ी बात  

IND vs ENG TEST 1: रो-को के बिना टिम इंडिया का ये पहला द्विपक्षीय दौरा है। इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने लाल गेंद के प्रारूप से संन्यास ले लिया है, जिससे भारतीय क्रिकेट में एक खालीपन आ गया है।

IND vs ENG TEST 1: Ro-Ko के टेस्ट सीरीज का हिस्सा न होने से क्रिस वोक्स ने बोल दी इतनी बड़ी बात  
IND vs ENG TEST 1: Ro-Ko को वोक्स ने बोल दी इतनी बड़ी बात

इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिश वोक्स भारतीय टीम के Ro-Ko की जोड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा न होने से बहुत निराश हैं। क्रिश वोक्स का कहना है कि यह शर्मिंदगी की बात है कि टिम इंडिया के ये दो दिग्गज बल्लेबाज इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों का टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से पहले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास ले लिया था।

रोहित-कोहली की गैरमौजूदगी में पहला दौरा 

Ro-Ko के बिना भारत का यह पहला द्विपक्षीय दौरा है। इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने इस टेस्ट सीरीज से पहले ही संन्यास ले लिया है, जिसके कारण भारतीय क्रिकेट टीम में काफी खालीपन आ गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है और इससे पहले क्रिश वोक्स ने रोहित और कोहली के साथ अपनी उन प्रतिद्वंदिताओ को याद करते हुए उन्होंने कहा कि यह शर्मिंदगी की बात है कि इस सीरीज में रोहित और कोहली शामिल नहीं हैं।

वोक्स ने Ro-ko पर बोल दी इतनी बड़ी बात

क्रिश वोक्स ने कहा “टेस्ट सीरीज में मजबूत प्रतिद्वंदी का सामना करना हमेशा अच्छा होता है”, क्योंकि आपको पता है कि यह कड़ी टक्कर वाली होगी। पिछले कुछ सालों में हमने रोहित और विराट को बहुत अच्छी चुनौती दी है। क्रिकेट जैसे खेल के लिए शर्म की बात है कि इतने दिग्गज बल्लेबाज इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। साथ में ही वोक्स ने कहा कि ‘भारतीय क्रिकेट टीम में इतनी मजबूती है कि वे रोहित और कोहली की कमी को पूरा कर सकते हैं’। और मुझे पता है कि भारतीय क्रिकेट टीम इतनी मजबूती है कि जो खिलाड़ी आएंगे, मुझे यकीन है कि वे बहुत उच्च स्तर के होंगे जिन्होंने खुद को किसी न किसी तरह से साबित किया होगा।

“हालांकि रोहित शर्मा की जगह इस बार शुभमन गिल भारतीय टीम के कप्तान रहेंगे जिन्होंने IPL के मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। गिल का एक कप्तान के तौर पर यह पहला दौरा है। वहीं, विकेटकीपर और तेज बल्लेबाज ऋषभ पंत उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। गिल के पास IPL 2025 में GT की टीम की कप्तानी करने का अनुभव है। जिन्होंने इस सीजन अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था।

ENG vs IND: टेस्ट सीरीज में इस अंग्रेज बल्लेबाज ने सचीन-विराट को छोड़ दिया पीछे; देखे टॉप-6 की लिस्ट

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक हुए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची देखकर हो जाएंगे हैरान। यहां सचिन तेंदुलकर से आगे अंग्रेज बल्लेबाज ‘जो रूट’ का नाम मिलेगा, सुनकर हैरानी होगी लेकिन यह सच है। आइए इनके आंकड़े देखते हैं।

ENG vs IND: टेस्ट सीरीज में इस अंग्रेज बल्लेबाज ने सचीन-विराट को छोड़ दिया पीछे; देखे टॉप-6 की लिस्ट
टेस्ट सीरीज में इस अंग्रेज बल्लेबाज ने सचीन-विराट को छोड़ दिया पीछे; देखे टॉप-6 की लिस्ट

जो रूट इंग्लैंड के एक दिग्गज बल्लेबाज ने वर्ष 2012 से 2024 तक भारत के खिलाफ कुल 30 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया। इन मैचों की 55 पारियों में उन्होंने 58.08 की बेहतरीन औसत से कुल 2846 रन बनाए। उनका यह प्रदर्शन भारतीय गेंदबाज़ों के खिलाफ उनकी मजबूती को दर्शाता है।

ENG vs IND के टेस्ट मैच में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वर्ष 1990 से 2012 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ कुल 32 टेस्ट मैच खेले। इन मुकाबलों में उन्होंने 51.73 की शानदार औसत से कुल 2535 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 13 अर्धशतक निकले, जो उनकी कंसिसटेंसी और क्लास को दर्शाता है।

इस सीरीज में जिस खिलाड़ी पर सबकी नजरे होंगी, वो जो रूट ही हैं। इस सीरीज में जो रूट इतिहास के दहलीज पर खड़े है और उनकी नजरे टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने पर लगी हैं। हालांकि जो रूट टेस्ट में 13 हजार रन बना चुके हैं, जबकि सचिन के नाम पर कुल 15 हजार रन दर्ज है।

जो रूट ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

अगर आप इंग्लैंड और भारत के बीच हुए टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों खिलाड़ियों की सूची देखते है तो आप दंग रह जाएंगे। यहां सचिन तेंदुलकर से आगे जो रूट का नाम मिलेगा। सुनकर बड़ी हैरानी होगे, लेकिन यही सच है। मात्र 4 ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने 2000 से अधिक रन बनाए हैं, जबकि सिर्फ 2 बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने 2500 का अकड़ा पार किया है।

ENG vs IND के बीच टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज…

1. जो रूट
इंग्लैंड के एक दिग्गज बल्लेबाज ने वर्ष 2012 से 2024 तक भारत के खिलाफ कुल 30 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया। इन मैचों की 55 पारियों में उन्होंने 58.08 की बेहतरीन औसत से कुल 2846 रन बनाए।

2. सचिन तेंदुलकर
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वर्ष 1990 से 2012 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ कुल 32 टेस्ट मैच खेले। इन मुकाबलों में उन्होंने 51.73 की शानदार औसत से कुल 2535 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 13 अर्धशतक निकले।

3. सुनील गवास्कर
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर “लिटिल-मास्टर” यानी सुनील गावस्कर का नाम मौजूद है। गवास्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1971 से 1986 के बीच कुल 38 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान गावस्कर ने कुल 4 शतक और 16 अर्धशतक जड़ते हुए 38.20 के औसत से कुल 2483 रन बनाए।

4. एलिस्टर कुक
एलिस्टर कुक जोकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान भी रह चुके है उन्होंने भारत के खिलाफ साल 2006 से 2018 तक कुल 30 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान कुक ने कुल 54 पारियों में 47.66 की औसत के साथ 2431 रन बनाए हैं, जिसमें कुक ने भारत के खिलाफ 7 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं।

5. विराट कोहली
हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कहने वाले विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2012 से 2022 के बीच कुल 28 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान कोहली ने 42.36 के औसत के साथ इंग्लैंड के खिलाफ 1991 रन बनाए। जिसमें कोहली ने 5 शतक और 9 अर्ध शतक भी लगाए हैं।

6. राहुल द्रविड़
भारत की दीवार कहे जाने वाले द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 21 मैच खेले और 37 पारियों में 60.93 के औसत के साथ कुल 1950 रन बनाए। इस दौरान द्रविड़ ने 7 शतक और 8 अर्ध शतक भी लगाए

Rinku Singh Engagement: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की है सगाई लखनऊ में पहनाएंगे रिंग, 300 से ज्यादा आयेंगे VIP गेस्ट

Rinku Singh Engagement: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह आज (8 जून 2025) समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज को सगाई की अंगूठी पहनाने जा रहे हैं। यह खास मौका लखनऊ के एक पांच सितारा होटल ‘Centrum’ में दोपहर 1 बजे आयोजित होगा।

प्यार का इजहार परिवार के सामने करेंगे

रिंकू और प्रिया की सगाई की खबर पहले ही सामने आ चुकी थी, और अब इस खास दिन का इंतजार खत्म हो गया है। दोनों अपने परिवार और करीबी रिश्तेदारों के सामने सगाई करेंगे। कार्यक्रम में दोनों के परिवारों के साथ करीब 300 VIP मेहमान शामिल होंगे।

क्या खास होगा सगाई में?

स्थान: होटल Centrum, लखनऊ

समय: दोपहर 1 बजे

रिंकू की ड्रेस: खासतौर पर मुंबई के डिजाइनर द्वारा तैयार किया गया स्टाइलिश कोट-पैंट

प्रिया को शगुन में: जेवर और सुंदर साड़ियां

रिंकू-प्रिया सगाई का कार्यक्रम

11:30 AM: मेहमानों का स्वागत

12:30 PM: रिंकू और प्रिया की एंट्री

1:00 PM: रिंग सेरेमनी

1:30 PM – 3:00 PM: फोटो सेशन और लंच

4:00 PM: मिलन और विदाई

कौन हैं प्रिया सरोज?

प्रिया सरोज जौनपुर के मछलीशहर से सांसद हैं। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी और सिर्फ 25 साल की उम्र में संसद पहुंचने वाली देश की सबसे युवा सांसदों में से एक बनीं। वे एक वकील भी हैं और उन्होंने गौतम बुद्ध नगर से लॉ की पढ़ाई की है। अब ये जल्द ही रिंकू सिंह के साथ बंधन में बंधने वाली है।

कौन-कौन होगा शामिल?

इस खास मौके पर समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और डिंपल यादव सहित कई बड़े नेता और मेहमान मौजूद रहेंगे। इनमें जया बच्चन, कमलेश पासवान, प्रवीण कुमार, और कई सांसद शामिल हैं।

शादी की तारीख भी पक्की

सगाई के बाद रिंकू और प्रिया की शादी की तारीख भी तय हो गई है। यह जोड़ा 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के ताज होटल में सात फेरे लेगा। शादी पारंपरिक अंदाज में बेहद भव्य तरीके से होगी।

रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर

रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए 2 वनडे और 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।

T20 में: 546 रन (औसत 42)

ODI में: 55 रन (औसत 27)

आईपीएल 2023 में यश दयाल के ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर रिंकू सिंह रातों-रात स्टार बन गए थे।

अब फैंस को इंतजार है इस खूबसूरत जोड़ी की सगाई की तस्वीरों का, जो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आएंगी।

खेल कूद से जुड़े अधिक आकडे