iQOO Neo 10: गेमिंग के इस दौर में iQOO ने एक बार फिर अपना दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है!

iQOO ने अपनी Neo सीरीज़ को और भी पावरफुल बनाने के लिए “iQOO Neo 10″ को लॉन्च किया है, जो परफॉर्मेंस और बैटरी के मामले में सीधा फ्लैगशिप फोन को टक्कर देता है। इसमें 144Hz की तेज डिस्प्ले, Snapdragon का लेटेस्ट प्रोसेसर और इसके बाकी सारे फीचर्स इतने कमाल के हैं, जिसे आपको एक बार ज़रूर से चेकआउट करना चाहिए।

iQOO Neo 10: गेमिंग के इस दौर में iQOO ने एक बार फिर अपना दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है!
iQOO Neo 10

iQOO Neo 10 – Specifications
डिस्प्ले 6.78″ AMOLED, 144Hz, 4320Hz PWM, 4400 nits Peak, HDR
प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 4 (4nm) + Q1 Supercomputing Chip
कैमरा Rear: 50MP (OIS) + 8MP Ultra-wide | Front: 32MP (4K)
बैटरी 7000mAh, 120W Wired, 100W PD/PPS, Reverse & Bypass Charging
OS Android 15, Funtouch OS 15
स्टोरेज 8GB/12GB/16GB RAM | 128GB/256GB/512GB (UFS 4.1 on 256/512GB)

144Hz की तेज डिस्प्ले

सबसे पहले बात करें इसके डिस्प्ले की, तो इसमें 6.78-inch का बड़ा AMOLED स्क्रीन मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 4320Hz PWM डिमिंग के साथ आता है। इसकी स्क्रीन HDR सपोर्ट करती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 4400 निट्स तक जाती है, जिससे इसे तेज़ धूप में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। स्क्रीन को ‘Shield Glass’ से प्रोटेक्ट किया गया है जो इसे स्क्रैच से बचाता है।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

इसमें Android 15 के साथ iQOO का नया Funtouch OS 15 काम करता है। कंपनी ने इसे पॉवरफुल परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसके साथ एक डेडिकेटेड Q1 सुपर कंप्यूटिंग चिप भी है, जो परफॉर्मेंस और थर्मल मैनेजमेंट में मदद करता है। इस कॉम्बिनेशन से गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हैवी ऐप्स रन करना बेहद स्मूद हो जाता है।

स्टोरेज ऑप्शंस

स्टोरेज ऑप्शंस की बात करें तो यह फोन 128GB से लेकर 512GB तक आता है, जिसमें 8GB से लेकर 16GB तक की RAM के विकल्प दिए गए हैं। खास बात ये है कि 256GB और 512GB वेरिएंट में फास्ट UFS 4.1 स्टोरेज टेक्नोलॉजी मिलती है।

कैमरा भी है लाजवाब

कैमरा सेक्शन में भी iQOO Neo 10 दमदार है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर जो OIS और PDAF सपोर्ट करता है, और एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। वीडियो रिकॉर्डिंग में ये 4K@60fps तक सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा है जो 4K रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे व्लॉगिंग और वीडियो कॉल्स की क्वालिटी काफी इंप्रेसिव रहती है।

7000mAh की बड़ी बैटरी

iQOO Neo 10 में 7000mAh की सॉलिड बैटरी है, जो Si/C Li-Ion टेक्नोलॉजी पर बनी है। इसमें 120W वायर्ड चार्जिंग मिलती है जो फोन को महज 15 मिनट में 50% और 36 मिनट में 100% चार्ज कर देती है। इसके अलावा फोन 100W PD और PPS चार्जिंग सपोर्ट करता है, साथ ही रिवर्स वायर्ड और बायपास चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर्स भी मौजूद हैं।

कीमत और वैरिएंट

8GB + 128GB = ₹31,999
8GB + 255GB = ₹33,999
12GB + 256GB = ₹35,999
16GB + 512GB = ₹40,999

ये भी देखें: Nothing Phone 3a: दमदार डिज़ाइन और जबरदस्त स्पेक्स के साथ Nothing ने मार्केट में मचा दी तबाही!

Realme GT 7T: 7000mAh बैटरी और MediaTek के पॉवरफुल प्रोसेसर साथ आया Realme का 120fps गेमिंग स्मार्टफोन, फीचर्स ऐसे जो आपको कर देंगे हैरान!

iQOO Neo 10R | गेमिंग, कैमरा और बैटरी—तीनों में जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला मिड-फ्लैगशिप फोन

Realme Narzo 80 Pro: दमदार डिस्प्ले, परफॉर्मेंस और बैटरी के साथ एक ऑलराउंड स्मार्टफोन। जाने इसके सारे फीचर्स!

अगर आप एक बैलेंस्ड मिड-रेंज मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो Realme Narzo 80 Pro आपके लिए बेहतरीन चॉइस बन सकता है। इस फोन में आपको 6.72 इंच का 120Hz OLED डिस्प्ले, लेटेस्ट Dimensity 7400 प्रोसेसर, Android 15 पर चलने वाला रिफ्रेश्ड Realme UI 6.0, और 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ और भी कई सारे फीचर्स मिल जाते है।

Realme Narzo 80 Pro: दमदार डिस्प्ले, परफॉर्मेंस और बैटरी के साथ एक ऑलराउंड स्मार्टफोन। जाने इसके सारे फीचर्स!
Realme Narzo 80 Pro

Realme Narzo 80 Pro – Specifications
डिस्प्ले 6.72″ Curved OLED, 120Hz, HDR, 4500 nits (peak)
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7400 (4nm, Octa-core)
कैमरा Rear: 50MP OIS + 2MP Depth | Front: 16MP
बैटरी 6000mAh, 80W Fast Charging, Reverse & Bypass
OS Android 15, Realme UI 6.0
स्टोरेज 8GB/12GB RAM + 128GB/256GB (UFS 3.1)
डिज़ाइन 179g, 7.6mm, IP68/IP69, MIL-STD-810H

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

Narzo 80 Pro में 6.72 इंच का बड़ा Curved OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1 बिलियन कलर्स और HDR सपोर्ट करता है। इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग स्मूद रहती है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 600 nits (typical), 1400 nits (HBM) और 4500 nits (peak) तक जाती है, जिससे यह धूप में भी शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो लगभग 89.6% है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 7400 (4nm) चिपसेट दिया गया है, जो पावरफुल Octa-core CPU (4×2.6 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55) और Mali-G615 MC2 GPU के साथ आता है। यह कॉम्बिनेशन मल्टीटास्किंग, गेमिंग और हाई-एंड ऐप्स के लिए काफी बेहतरीन है।

स्टोरेज और सॉफ्टवेयर

ये Android 15 पर रन करता है जिसमें Realme का नया UI 6.0 इंटरफेस दिया गया है। स्टोरेज ऑप्शन में 128GB और 256GB के साथ 8GB और 12GB RAM वेरिएंट्स मौजूद हैं। फोन में UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है जिससे डेटा ट्रांसफर और ऐप ओपनिंग स्पीड काफी तेज़ होती है।

कैमरा कैपेबिलिटी

Narzo 80 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर (f/1.8, OIS) और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है और इसमें gyro-EIS के साथ-साथ OIS भी दिया गया है ताकि वीडियो स्टेबल और प्रोफेशनल लगे। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है, जो पैनोरमा और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

बैटरी और चार्जिंग

Realme Narzo 80 Pro में 6000mAh की Silicon-Carbon Li-Ion बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक टिकने के लिए जानी जाती है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जिससे फोन महज़ 21 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है। साथ ही रिवर्स वायर्ड चार्जिंग और बायपास चार्जिंग जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी भी मौजूद है, जो बैटरी की लाइफ और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाए रखती है।

डिज़ाइन और ड्यूरेबिलिटी

स्लिम और हल्के डिज़ाइन के साथ यह सिर्फ 179g वजन और 7.6mm थिकनेस के साथ यह फोन हाथ में काफी प्रीमियम फील देता है। IP68/IP69 सर्टिफिकेशन और MIL-STD-810H ग्रेड के साथ यह डिवाइस पानी, धूल और हल्के झटकों को भी आसानी से झेल सकता है, जिससे यह रोज़मर्रा के इस्तेमाल में काफी ड्यूरेबल बन जाता है।

कीमत और वैरिएंट

8GB + 128GB = ₹19,999
8GB + 256GB = ₹21,499
12GB + 256GB = ₹23,499

ये भी देखें:
Realme GT 7 | 120FPS की कर सकते है तगड़ी गेमिंग, जाने पूरे फीचर्स

Realme GT 7T: 7000mAh बैटरी और MediaTek के पॉवरफुल प्रोसेसर साथ आया Realme का 120fps गेमिंग स्मार्टफोन, फीचर्स ऐसे जो आपको कर देंगे हैरान!

realme P3 Ultra 5G | 6000mAh बैटरी, MediaTek का लेटेस्ट प्रोसेसर और Quad Curved डिस्प्ले के साथ हो चुका है लॉन्च। जाने इसके सारे फीचर्स

Realme GT 7 | 120FPS की कर सकते है तगड़ी गेमिंग, जाने पूरे फीचर्स

Realme GT 7 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Realme ने नए वर्शन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किए है। इसे Realme GT 6 की कीमत पर ही मार्केट में पेश किया गया है। Realme GT 7 की शुरुआती कीमत 39,998 रूपये है। नीचे इसकी पूरी जानकारी दी गई है…

Realme GT 7 | 120FPS की कर सकते है तगड़ी गेमिंग, जाने पूरे फीचर्स

स्पेसिफिकेशन विवरण
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9400e (4nm)
GPU 120fps BGMI सपोर्ट, GT Boost मोड
डिस्प्ले 6.78″ LTPO AMOLED, 120Hz, HDR10+, 6000nits
रियर कैमरा 50MP Sony IMX906 + 50MP Telephoto + 8MP Ultra-wide
विडियो रिकॉर्डिंग 8K @30fps, 4K @120fps, 4K अंडरवॉटर मोड
फ्रंट कैमरा 32MP Wide, 4K @60fps
बैटरी 7,000mAh
चार्जिंग 120W Fast Charging, 1% से 50% तक 15 मिनट में
IP रेटिंग IP69
रैम + स्टोरेज वेरिएंट 8GB + 256GB = ₹39,998
12GB + 256GB = ₹42,998
12GB + 512GB = ₹46,998

Realme GT7 भारत में लॉन्च होते ही गेमर्स में धूम मचा दी है। हालांकि यह ज्यादा महंगे Realme GT7 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन का डाउन-टोन वर्शन है। Realme ने नए वर्शन GT 7 की कीमत में कोई इज़ाफ़ा नहीं किया है, और Realme GT 6 की कीमत पर ही पेश किया गया है। Realme GT 7 भारत के बेस 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए आपको 39,998 रूपये लगाने पड़ेंगे। वहीं अगर आप के पास HDFC, SBI या ICICI बैंक है, तो आप इस नए GT 7 को मात्र 34,998 रूपये में खरीद पाएंगे। यहां Realme GT 7 के टॉप स्पेक्स और मुख्य विशेषताओं पर एक नजर डाली गई है।

पॉवरफुल प्रोफेसर और 120fps गेमिंग

नए Realme GT 7 में 4nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9400e SoC प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो 16GB + 512GB तक के टॉप वेरिएंट के साथ आता है। इस फोन में लगा पॉवरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 के बराबर प्रदर्शन देता है। ये फोन BGMI सर्टिफाइड 120fps गेमिंग को सपोर्ट करता है, यानी इसमें Smooth+Ultra Extreme (120fps) ग्राफिक्स अनलॉक्ड देखने को मिलता है। इसकी परफॉर्मेंस को और बढ़ने के लिए इसमें GT Boost का भी ऑप्शन देखने को मिलता है। इस फोन को गेमिंग के दौरान ठंडा रखने के लिए इसमें सबसे बड़ा 7700mm सिंगल-यूनिट वेपर कूलिंग चेंबर देखने को मिलता है।

6,000nits वाला डिस्प्ले 

इस सेगमेंट में भी इसका इसका पैनल काफी दमदार है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10+ सपोर्ट और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 6.78-इंच की बड़ी LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है। कंपनी इसके डिस्प्ले के बारे में दावा करती है कि यह 1600nits की HMB ब्राइटनेस और 6000nits की पीक ब्राइटनेस देता है, जिससे आपको इस फोन को आउटडोर में भी उसे करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

कैमरा भी है शानदार

इसके कैमरे की बात करे तो इसके पीछे की तरफ 50MP-Sony IMX906 के साथ Dolby Vison का सपोर्ट देखने को मिलता है, 50MP टेली फोटो और 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर देखने को मिलता है। इस कैमरे से आप 8K + 30fps और 4K + 120fps विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। वहीं फ्रंट में 32MP वाइड एंगल कैमरा सेंसर देखने को मिलता है, जो कि 4K पे 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। इसमें 4K अंडरवाटर वीडियो रिकॉर्डिंग मोड भी देखने को मिलता है, क्योंकि इस फोन में IP69 रेटिंग की प्रोटेक्शन भी देखने को मिलता है।

बैटरी और चार्जिंग

Realme GT 7 की एक मुख्य खासियत इसकी 7,000mAh की बैटरी है। इसमें 120W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है और कंपनी ने रिटेल बॉक्स में फ़ास्ट चार्जर दिया है। Realme का दावा है कि यह चार्जर 15 मिनट में बैटरी को 1 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। कहा जाता है कि यह हैंडसेट को 40 मिनट में 1 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर 20 घंटे तक YouTube सेशन और 6.3 घंटे तक BGMI गेमप्ले की जा सकती है।

ये भी देखें: iQOO Z10 Lite 5G | भारत में जल्द होगा लॉन्च, जाने कीमत, फीचर्स और कैमरा डिटेल्स की पूरी जानकारी

Poco F7 | इंडिया में अब तक की 7,550mAh की सबसे बड़ी बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च, कीमत होगी सिर्फ इतनी

भारतीय कीमत, रैम और स्टोरेज

Realme GT 7 रैम और स्टोरेज वेरिएंट, कीमत के साथ पूरी जानकारी…

8GB + 256GB = ₹39,998

12GB + 256GB = ₹42,998

12GB + 512GB = ₹46,998

Vivo Y400 Pro 5G: Vivo ला रहा है धमाकेदार फोन, 32 MP का फ्रंट कैमरा, इतना हो सकता है कीमत

Vivo Y400 Pro 5G: Vivo का ये धांसू स्मार्टफोन जल्द ही लेगा भारतीय मार्केट में धमाकेदार एंट्री। इसकी घोषणा चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने X पर की। Vivo ने अपने इंडियन वेबसाइट Vivo.in पे एक इवेंट पेज के जरिए Y-सीरीज के इस नए स्मार्टफोन की एक झलक दिखाई है। जिससे यह कन्फर्म हो गया है कि इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा।

Vivo Y400 Pro 5G: Vivo ला रहा है धमाकेदार फोन, 32 MP का फ्रंट कैमरा, इतना हो सकता है कीमत
Vivo Y400 Pro 5G: Vivo ला रहा है धमाकेदार फोन, 32 MP का फ्रंट कैमरा

Vivo Y400 Pro 5G तीन कलर वेरिएंट में मिलेगा जो इस प्रकार से है-
1.गोल्ड
2. नेबुला पर्पल
3.व्हाइट

Vivo.in ने अपने वेबसाइट पर एक लैंडिंग पेज भी बनाया है, जिसमें अपकमिंग डिवाइस के रियर डिजाइन को टीज किया गया है। Vivo ने फोन की सटीक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया, लेकिन इसे ‘Coming Soon’ लेबल के साथ टीज किया गया है। इस टीजर वीडियो में Vivo Y400 Pro 5G को व्हाइटवर शेड में दिखाया गया है, जिसमें अपकमिंग डिवाइस के रियर पर पील-शेप्ड डुअल कैमरा यूनिट के साथ एक रिंग LED फ्लैश है।

Vivo Y400 Pro 5G कीमत और स्पेसिफिकेशन

•Price

लीक्स और रेंडर के मुताबिक, Vivo Y400 Pro 5G की कीमत भारत में लगभग 25,000 रूपये होगी। इस स्मार्टफोन को 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में सेल किया जाएगा।

•Display

Vivo Y400 Pro 5G में 6.77-इंच का एक फुल-HD+3D Curved AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगा।

•Performance

हाई परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में एक 4nm आर्किटेक्चर वाला Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट देखने को मिलेगा। जो कि काफी हद तक इस फोन को स्मूद कर देगा। इस फोन की थिकनेस 7.4mm होगी और ये लेटेस्ट Android 15 पे बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ आएगा।

•Camera

Vivo Y400 Pro 5G

Y400 Pro 5G में 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी रियर सेंसर और 2MP का शूटर कैमरा मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियोकॉल के लिए इसके फ्रंट में 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।

•Battery

Nope स्मार्ट फोन में इस बार एक 5,500mAh की बिग बैटरी के साथ 90W का एक फास्ट टाइप-सी वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट देखने को भी मिलेगा।

यह भी देखे: OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 की लॉन्च डेट हुई लीक, इस दिन हो सकती है इस धांसू स्मार्टफोन की धमाकेदार एंट्री

Nothing Phone (3): लॉन्च इवेंट से पहले ही कीमत और डिजाइन हुई लीक

Vivo T4 Ultra: specifications देखकर हो जाएंगे हैरान, 5,500mAh की बड़ी बैटरी और 50MP कैमरा, इतनी रुपए है कीमत

Vivo T4 Ultra: Vivo ने भारत में एक नया नवेला समार्टफोन Vivo T4 Ultra लॉन्च कर दिया है, जोकि Vivo T3 Ultra का सक्सेसर स्मार्टफोन है। Vivo T4 Ultra, Vivo की T सीरीज का प्रीमियम मॉडल है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP के मेन सेंसर में OIS फीचर्स भी दिए गए हैं।

Vivo T4 Ultra: specifications देखकर हो जाएंगे हैरान, 5,500mAh की बड़ी बैटरी और 50MP कैमरा, इतनी रुपए है कीमत
Vivo T4 Ultra specifications देखकर हो जाएंगे हैरान, 5,500mAh की बड़ी बैटरी और 50MP कैमरा, इतनी रुपए है कीमत

यह स्मार्टफोन भारत में दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो इस प्रकार से हैं-
1. मेटियोर ग्रे
2. फीनिक्स गोल्ड

जाने पूरे फीचर्स | Vivo T4 Ultra all specifications, features

इस मोबाइल में आपको कई नए फीचर्स देखने को मिल जायेंगे जैसे की मै आपको नीचे बताया हूँ

कैमरा है कमाल का

Vivo T4 Ultra में कैमरा सेटअप के लिए रियर में एक 50MP का Sony IMX921 सेंसर के साथ OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) स्पोर्टस और f/1.88 अपर्चर के साथ प्राइमरी कैमरा, 8MP का ultra wide angle कैमरा और f/2.55 अपर्चर के साथ 50MP का Sony IMX882 Periscope teliphoto lens दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा सेटअप दिया गया है जोकि day&night दोनों में ही अच्छे फोटो निकाल लेता है। यह स्मार्टफोन सिक्योरिटी के लिए in display optical fingerprint सेंसर से लैस है।

6.67 इंच का डिस्पले

Vivo T4 Ultra में 6.67 इंच का 1.5K क्वाड-कर्व AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,260×2,800 पिक्सल्स है। यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट, 5,000 नीट्स तक के लोकल पिक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है।

परफॉर्मेंस

यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 4nm का ऑक्टा- कोर Mediatek dimensity 9300+ चिपसेट दिया गया है, जो इस स्मार्टफोन को बिल्कुल लैग फ्री बना देती है। इस फोन में 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है, जोकि इस स्मार्टफोन को इस सेगमेंट का पावरफुल स्मार्टफोन बनाता है साथ में ही यह फोन IP64 के साथ आता है जो फोन को धूल और पानी के हल्के छींटों से बचाता है।

Nothing Phone (3):लॉन्च इवेंट से पहले ही कीमत और डिजाइन हुई लीक

कनेक्टिविटी

यह स्मार्टफोन कनेक्टविटी के मामले में काफी बेहतरीन है, इसमें कनेक्टिविटी ऑप्शन में ड्यूल नैनो सिम,5G, 4G, और ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई, ओटीजी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।

इसमें आपको कई Ai फीचर्स मिलते है 

T4 Ultra में Google का सर्किल टू सर्च और Ai नोट असिस्ट, Ai इरेज, Ai ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, Ai कॉल ट्रांसलेशन जैसे काफी अच्छे Ai फीचर्स प्रोवाइड करवाए गए गए है जोकि एक स्मार्टफोन को काफी बेहतरीन बनाता है।

बैटरी

Vivo T4 Ultra में 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो कि 90W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कीमत | Vivo T4 Ultra price in India

Vivo T4 Ultra की आप देख सकते है
•8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपए।
•12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए।
•12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपए हैं।

Vivo की ऑफिशियल साइट और आपके नजदीकी ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर यह स्मार्टफोन 18 जून से उपलब्ध होगा।

PBKS vs MI:11 साल बाद पहुंची फाइनल्स में पंजाब किंग्स, खुशी से झूम उठी प्रीति जिंटा।

PBKS vs MI: मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए थे, जबकि पंजाब किंग्स के कप्तान ने अपनी दमदार अर्धशतकीय पारी की मदद से 19 ओवर में अपनी टीम को जीत दिलवाई।

PBKS vs MI

कप्तान श्रेयस अय्यर का नाबाद अर्धशतक
श्रेयस अय्यर के नाबाद अर्धशतक के बदौलत पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर-2 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर IPL 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अय्यर ने इस बड़े मैच में 41 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 86 रनों की बड़ी पारी खेली।

5 साल बाद बुमराह ने खाए एक ओवर में 20 रन

आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 2 में बुमराह अपनी टीम के लिए 5वा ओवर डालने आए जिसमें पंजाब के कीपर जॉस इंग्लिश ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से बुमराह के एक ओवर में जड़ दिये 20 रन।

श्रेयस अय्यर ने कर दी इतनी बड़ी गलती लगा 24 लाख का जुर्माना

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में श्रेयस अय्यर ने कर दी गलती बीसीसीआई ने लगाया स्लो ओवर के चलते श्रेयस पर 24 लाख बड़ा जुर्माना, यह उनकी टीम की दूसरी गलती है।

नेहाल बडेरा का भी बड़ा योगदान

पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाने के लिए निहाल बडेरा ने दिया बड़ा योगदान इस मैच में बडेरा ने श्रेयश अय्यर के साथ मिलकर 47 गेंदों में 84 रनों की बड़ी साझेदारी की, हालांकि बडेरा अपने अर्धशतक से चूक गए, लेकीन इन्होंने 29 गेंदों पर 48 रन बनाए जिसमे 4 चौके और 2 छक्के भी शामिल है।

GT vs MI: मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हरा कर क्वालीफायर – 2 में बनाई अपनी जगह

GT vs MI: पांच बार चैंपियन बनने वाली टीम मुंबई इंडियंस ने दिखाया अपना दम इस मुकाबले में मुंबई ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हरा कर क्वालीफायर 2 में बनाई अपनी जगह । मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करके बनाई 228 रन जहां गुजरात टाइटंस ने केवल 208 रन ही बना कर इस मैच को कर दिया अलविदा । गुजरात टाइटंस का सफर हुआ समाप्त ।

GT vs MI

बुमराह ने पलटा खेल

बुमराह ने सुंदर को 48 रन के निजी स्कोर पर आउट करके गुजरात को दिया बड़ा झटका । वहीं, साईं सुदर्शन भी 80 रन की पारी खेलकर हुए आउट । इसके बाद मुंबई ने गुजरात को वापसी करने का मौका ही नहीं दिया और गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 208 रन बनाकर इस सीजन को को किया अलविदा ।

रोहित शर्मा को मिले बड़े जीवन दान

इस मैच के दौरान रोहित को मिले दो जीवन दान, पहले प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर जेराल्ड कूट्जी ने फिर सिराज की गेंद पर विकेट कीपर कुसल मेंडिस ने टपकाया कैच ।

इसके बाद रोहित शर्मा ने अपनी हिटमैन पारी खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 50 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 81 रन की विस्फोटक पारी खेली और टीम को पांच विकेट पर 228 रन तक पहुंचा दिया ।

मुंबई इंडियंस का विस्फोटक पावरप्ले

मुंबई इंडियंस ने केवल 3.5 ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए और पावरप्ले में बिना किसी विकेट के नुकसान के 79 रन बना डाले, जो कि इस सीजन में टीम का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर रहा ।

बेयरस्टोक की अच्छी शुरुआत

बेयरस्टोक ने अपनी टीम के लिए आते ही 22 गेंदों पर 47 रन की एक शानदार शुरुआत दिला दी जिसके बाद टीम मुंबई इंडियंस ने गुजरात के खिलाफ 228 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया ।

एक महामुकाबला

मुंबई इंडियंस का सामना करेगी अब पंजाब किंग्स की टीम, जहां 5 बार चैंपियंस बनने वाली टीम दिखाएगी अपनी दम-खम वहीं फाइनल में अपनी जगह बनाने की लिए पंजाब किंग्स की टीम भी करेगी मुंबई इंडियन का सामना ।

कप्तान ने निभाई अपनी पारी

अंत में कप्तान हार्दिक पांड्या ने 9 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 22 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना दिए ।

हालांकि की गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 53 रन और किशोर ने 42 रन देकर 2-2 विकेट लिए, जबकि सिराज ने 37 रन देकर 1 विकेट हासिल किया ।

ऋतुराज गायकवाड़ की जीवनी | Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi

हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट में ऋतुराज गायकवाड़ की जीवनी के बारे में बताने वाले हैं ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय क्रिकेट का एक उभरता हुआ चमकता सितारा है। उसने कम समय में अपनी मेहनत और टैलेंट से क्रिकेट जगत में एक खास जगह बना ली है।

जन्म और परिवार 

ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म 31 जनवरी 1997 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था। उनके पिता दशरथ गायकवाड़ DRDO (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) में काम करते हैं और उनकी मां एक सरकारी स्कूल में टीचर रही हैं। ऋतुराज गायकवाड़ का बचपन एक साधारण परिवार में बीता, लेकिन उसमें क्रिकेट के लिए जबरदस्त जुनून था।

क्रिकेट की शुरुआत

ऋतुराज ने सिर्फ 11 साल की उम्र में क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू की। वह पुणे की विजयसिंह यादव क्रिकेट अकादमी में शामिल हुआ, जहां उसकी प्रतिभा को निखारने का काम शुरू हुआ। धीरे-धीरे उसने लोकल टूर्नामेंट्स और स्कूल क्रिकेट में अपनी पहचान बनानी शुरू की।

घरेलू क्रिकेट करियर

ऋतुराज ने महाराष्ट्र की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया। उसने 2016 में फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया। फिर विजय हज़ारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। उसकी बल्लेबाज़ी स्टाइल क्लासिक है—साफ, संतुलित और तकनीकी रूप से मजबूत। वह एक ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में खेलता है और शुरुआत से ही बड़े स्कोर बनाने की क्षमता दिखाता रहा है।

आईपीएल (IPL) करियर

ऋतुराज को असली पहचान 2019 में तब मिली जब उसे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने खरीदा। हालांकि उसे उस साल ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन 2020 में जब उसे प्लेइंग इलेवन में मौका मिला, तो उसने उसका भरपूर फायदा उठाया।

2020 के आखिरी कुछ मैचों में ऋतुराज ने लगातार तीन अर्धशतक जमाए और टीम को जीत दिलाई। इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी ऋतुराज पर भरोसा दिखाया और उसे ओपनर की भूमिका सौंपी।

2021 में ऑरेंज कैप विजेता

2021 का सीजन ऋतुराज के लिए यादगार रहा। उसने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम की। उसने 600+ रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। उसकी बल्लेबाज़ी में ठहराव और समझदारी साफ नजर आई।

अंतरराष्ट्रीय करियर

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उसे भारतीय टीम में जगह मिली। जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ उसने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। उसके बाद वनडे में भी उसे मौका मिला। वह लगातार भारतीय टीम में शामिल होता रहा है, खासकर टी20 और वनडे फॉर्मेट्स में।

स्वभाव और पसंद

ऋतुराज बहुत ही शांत और सरल स्वभाव का इंसान है। वह विवादों से दूर रहता है और क्रिकेट पर ही फोकस करता है। वह म्यूजिक सुनना, किताबें पढ़ना और सादा जीवन पसंद करता है। सोशल मीडिया पर भी वह कम एक्टिव रहता है, लेकिन जब आता है, तो कुछ पॉजिटिव ही शेयर करता है।

Ms Dhoni Biography in Hindi

निजी जीवन

दिसंबर 2023 में ऋतुराज गायकवाड़ ने उत्कर्षा पवार से शादी की। उत्कर्षा खुद भी महाराष्ट्र की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी रही हैं। दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब सराहा और सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हुईं।

Digvesh Rathi Biography: मिस्ट्री स्पिनर की पूरी कहानी

Read more

IPL 2025 KKR vs SRH: इडेन गार्डन में KKR ने मारी बाजी 80 रन से बड़ी जीत दर्ज की

IPL 2025 KKR vs SRH: 3 अप्रैल 2025 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में IPL 2025 का 15वां मैच खेला गया, जहाँ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। पिछले साल के फाइनलिस्ट होने के नाते दोनों टीमें इस सीजन में अपनी लय हासिल करने की कोशिश कर रही हैं। आइए, आज के इस धमाकेदार मैच की पूरी कहानी जानते हैं—स्कोर, हाइलाइट्स, और वो पल जो फैंस को याद रहेंगे।

टॉस और पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन्स की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है, लेकिन इस बार सूखी सतह होने की वजह से स्पिनरों को भी मदद मिलने की उम्मीद थी। टॉस जीतकर SRH ने गेंदबाजी का फैसला किया, यह सोचकर कि ओस की वजह से दूसरी पारी में चेज करना आसान हो सकता है। लेकिन कमिंस की फिरकी कोलकाता के सामने चल नहीं पाई। कोलकाता के गेंदबाजो ने पहले ही ओवर से अपना दबदबा बना लिया 9 रन पर 3 विकेट ले लिए।

KKR की बैटिंग क्या हुआ मैदान पर?

KKR की पारी की शुरुआत सुनील नरेन और क्विंटन डी कॉक ने की। दोनों से फैंस को तूफानी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन SRH के गेंदबाजों ने प्लान के साथ शुरुआती झटके दिए। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने पारी को संभाला। मिडिल ओवर्स में वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और स्कोर को बढ़ाया। KKR ने 20 ओवर में 200/6 रन बनाए।

Shaik Rasheed Biography: शुरुआत से अब तक का सफ़र बहुत ही कठिन रहा

टॉप स्कोरर: वेंकटेश अय्यर – 60 (29)
बेस्ट बॉलर : वैभव अरोरा 3 विकेट और वरुण चक्रवर्ती 3 विकेट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH की शुरुआत ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने की। हेड ने पावरप्ले में एक शानदार शॉट्स लगाए, लेकिन KKR के गेंदबाज वैभव अरोरा और हर्षित राणा ने जल्दी विकेट चटकाकर SRH को बैकफुट पर ला दिया। हेनरिक क्लासेन और नितीश रेड्डी ने बीच में मोर्चा संभाला, लेकिन वरुण चक्रवर्ती की फिरकी ने खेल पलट दिया। SRH की टीम 120/10 पर ढेर हो गई, और KKR ने 80 रनों से जीत हासिल की।

मैच का टर्निंग पॉइंट

मैच का निर्णायक मोड़ तब आया जब KKR के स्पिनरों ने मिडिल ओवर्स में SRH के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। हेनरिक क्लासेन का विकेट गिरना SRH के लिए सबसे बड़ा झटका साबित हुआ। दूसरी तरफ, KKR की सधी हुई गेंदबाजी और फील्डिंग ने SRH को वापसी का मौका ही नहीं दिया।

प्लेयर ऑफ द मैच

वैभव अरोरा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Virat kohli | वीराट कोहली का जीवनी

Virat kohli : क्रिकेट की दुनिया में अगर कोई नाम सबसे ऊपर चमकता है, तो वो है वीराट कोहली। एक ऐसा खिलाड़ी, जिसने अपनी बल्लेबाजी से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी और अपने जुनून से करोड़ों दिल जीत लिए। लेकिन वीराट सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं हैं वो एक मिसाल हैं, मेहनत की, लगन की, और कभी हार न मानने की। आज हम उनकी जिंदगी, करियर, और कुछ अनसुने पहलुओं पर नजर डालेंगे, जो उन्हें बाकियों से अलग बनाते हैं।

शुरुआत दिल्ली का लड़का, बड़े सपने

18 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे वीराट कोहली की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं। उनके पिता प्रेम कोहली एक वकील थे और माँ सरोज कोहली हाउसवाइफ। बचपन से ही वीराट को क्रिकेट का कीड़ा काट गया था। 9 साल की उम्र में उन्होंने वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी जॉइन की, और वहाँ से उनकी जिंदगी का रुख बदल गया। कोच राजकुमार शर्मा ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और तराशा। लेकिन जिंदगी ने उनकी परीक्षा भी ली—2006 में जब वो दिल्ली के लिए रणजी खेल रहे थे, तब उनके पिता का निधन हो गया। फिर भी, वीराट ने हिम्मत नहीं हारी और अगले दिन मैदान पर उतरकर 90 रन की पारी खेली। ये वो पल था, जब सबको पता चल गया कि ये लड़का कुछ बड़ा करने वाला है।

अंडर-19 से टीम इंडिया तक

2008 में वीराट ने इंडिया की अंडर-19 टीम को वर्ल्ड कप जिताया, और यहीं से उनका नाम गूंजने लगा। उसी साल उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू का मौका मिला। पहली पारी में 12 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन जल्द ही उन्होंने अपनी चमक दिखाई। 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बने, और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। टेस्ट डेब्यू 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ, और धीरे-धीरे वो हर फॉर्मेट में छा गए।

रिकॉर्ड्स का शहंशाह

वीराट कोहली का बल्ला जब चलता है, तो गेंदबाजों की नींद उड़ जाती है। उनके नाम ढेर सारे रिकॉर्ड्स हैं, जिनमें से कुछ तो हैरान करने वाले हैं:
* सबसे तेज 10,000 वनडे रन*: सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए वीराट ने ये कारनामा सिर्फ 205 पारियों में किया।
* 71 इंटरनेशनल सेंचुरी*: नवंबर 2022 तक उनके नाम इतनी सेंचुरी थीं, और अभी उनकी पारी खत्म नहीं हुई।
* वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी*: 50 सेंचुरी के साथ वो इस मामले में नंबर वन हैं।

उनका चेज करना तो ऐसा है जैसे कोई बच्चा अपने पसंदीदा खेल में मस्त हो जाए। 350 से ज्यादा रन के टारगेट को भी वो आसानी से हासिल कर लेते हैं, इसलिए उन्हें “चेज मास्टर” कहा जाता है।

कप्तानी और स्टाइल

2013 में वीराट को वनडे टीम की कमान मिली, और 2017 में वो टेस्ट कप्तान बने। उनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती—ऐसा पहली बार हुआ था। उनका अग्रेसिव अंदाज मैदान पर साफ दिखता है। वो हार मानने वालों में से नहीं हैं—चाहे गेंदबाज हों या मुश्किल हालात, वीराट लड़ते हैं। लेकिन मैदान के बाहर वो एकदम अलग हैं—फिटनेस फ्रीक, फैमिली मैन, और थोड़े शरारती भी।

Virat kohli के पर्सनल लाइफ में अनुष्का और वामिका और अकाय 

2017 में वीराट ने बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा से शादी की, और ये जोड़ी “विरुष्का” के नाम से मशहूर हो गई। 2021 में उनकी बेटी वामिका का जन्म हुआ। वीराट अक्सर कहते हैं कि अनुष्का ने उन्हें जिंदगी का नया नजरिया दिया। हार के बाद भी वो उन्हें संभालती हैं, और जीत में साथ खड़ी रहती हैं।

फिटनेस का जुनून

वीराट को देखकर लगता है कि वो क्रिकेटर कम, फिटनेस गुरु ज्यादा हैं। चीज़बर्गर और देसी खाने का शौक रखने वाला ये लड़का 2012 के बाद फिटनेस का दीवाना बन गया। जिम, डाइट, और डिसिप्लिन—उन्होंने सब कुछ बदल दिया। आज उनकी फिटनेस युवाओं के लिए मिसाल है।

भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर: न तो विराट कोहली, न ही रोहित शर्मा और ना ही धोनी जानिए कौन है सबसे अमीर

एक इंसान के तौर पर वीराट

वीराट सिर्फ रन बनाने की मशीन नहीं हैं। वो अपनी वीराट कोहली फाउंडेशन के जरिए बच्चों की मदद करते हैं। मैदान पर भले ही वो गुस्सैल दिखें, लेकिन असल जिंदगी में वो दोस्तों और फैन्स से बड़े प्यार से मिलते हैं। उनकी सादगी और मेहनत उन्हें खास बनाती है।

तो ये था वीराट कोहली का सफर दिल्ली के लड़के से लेकर क्रिकेट के किंग तक। उनकी कहानी हमें सिखाती है कि सपने बड़े हों तो मेहनत भी बड़ी करनी पड़ती है। आपको वीराट की कौन सी बात सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट में बताइए, और अगर आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें