iQOO Z10 Lite 5G | भारत में जल्द होगा लॉन्च, जाने कीमत, फीचर्स और कैमरा डिटेल्स की पूरी जानकारी

iQOO Z10 Lite 5G: iQOO ने अपने Z सीरीज़ के अगले स्मार्टफोन – iQOO Z10 Lite 5G – को लेकर अपने ऑफिशियल साइट्स पे सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं। iQOO की तरफ से आने वाला ये फोन Z सीरीज का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है। जिसमें आपको 6,000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। अगर आप ₹9,999 से कम बजट में 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो iQOO Z10 Lite 5G एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

iQOO Z10 Lite 5G | भारत में जल्द होगा लॉन्च, जाने कीमत, फीचर्स और कैमरा डिटेल्स की पूरी जानकारी
iQOO Z10 Lite 5G
स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
मॉडल iQOO Z10 Lite 5G
डिस्प्ले 6.7 इंच HD+ Halo FullView, 90Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6300, AnTuTu स्कोर 433K+
बैटरी 6,000mAh, 15W फास्ट चार्जिंग
रियर कैमरा 50MP Sony AI सेंसर + डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 8MP सेल्फी कैमरा
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 आधारित Funtouch OS 15
रैम / स्टोरेज वेरिएंट 4GB + 128GB – ₹9,999
6GB + 128GB – ₹10,999
8GB + 256GB – ₹12,999
5G सपोर्ट Dual SIM 5G
प्रोटेक्शन IP64 वाटर/डस्ट रेसिस्टेंस, मिलिट्री ग्रेड
अनलॉक फीचर साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
रंग विकल्प Titanium Blue, Cyber Green
पहली सेल 25 जून, दोपहर 12 बजे से

25 जून को दोपहर 12 बजे से इसकी पहली सेल स्टार्ट की जाने वाली है। ये iQOO की तरफ से आने वाला लो-सेगमेंट (बजट) वाला स्मार्टफोन है। जिसके स्पेक्स देखकर आप हैरान हो जाएंगे। इसमें IP64 और प्रोटेक्शन के लिए मिलिट्री ग्रेड जैसी प्रोटेक्शन देखने को मिलेगी। अगर आप iQOO का ये स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, आप नीचे दी गई सारी जानकारों को एक बार जरूर देखें…..

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

iQOO ने इस स्मार्टफोन में रेगुलर बेसिस और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का उपयोग किया है। जो कि लो-सेगमेंट वाले स्मार्टफोन के लिए सबसे बेहतरीन चिपसेट माना जाता है। इसके ऑन-पेपर अन्तुतु बेंचमार्क स्कोर 433K+ आते है। इसमें आप BGMI जैसे battlegrounds गेम्स 40fps पे काफी आसानी से खेल सकते हैं।

बैटरी और चार्जिंग

इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 15W कि फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। इसकी 6,000mAh की बड़ी बैटरी एक बार फुल चार्ज करने के बाद आपको रेगुलर यूजेस पर 2 दिन तक का बैटरी बैकअप आराम से दे सकती है।

कैमरा फीचर्स

कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी सेंसर 50MP-Sony Ai सेंसर है, जो क्लियर और शार्प फोटो खींचता है। इसके अलावा डेप्थ सेंसर भी दिया गया है, जो पोर्ट्रेट फोटोग्राफी में मदद करता है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो सोशल मीडिया के लिए बढ़िया पिक्चर देता है।

किसके लिए है ये फोन?

iQOO Z10 Lite 5G उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो 10 हजार रुपये से कम में एक भरोसेमंद, दमदार और 5G फीचर्स से लैस स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं। स्टूडेंट्स, वर्क फ्रॉम होम यूजर्स या फिर सोशल मीडिया और वीडियो स्ट्रीमिंग के शौकीनों के लिए ये फोन काफी सही रहेगा।

यह भी देखे: Poco F7 | इंडिया में अब तक की 7,550mAh की सबसे बड़ी बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च, कीमत होगी सिर्फ इतनी

Vivo Best Mobile: वीवो का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है

New Phone: जून के महीने में आ रहे है ये धमाकेदार स्मार्टफोन, चौथे वाले फ़ोन की बैटरी देखकर रह जायेंगे दंग

Nothing Phone (3a)

डिस्प्ले और डिजाइन

फोन में 6.7 इंच की HD+ रेजोल्यूशन वाली Halo FullView डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन ब्राइट और स्मूद एक्सपीरियंस के लिए बनाई गई है। इसका बैक पैनल ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है, जो प्रीमियम लुक देता है। फोन दो कलर ऑप्शन में मिलेगा – Titanium Blue और Cyber Green।

अन्य जरूरी फीचर्स

5G कनेक्टिविटी: दोनों सिम स्लॉट में 5G सपोर्ट है, जिससे यूजर हाई-स्पीड नेटवर्क का लाभ उठा सकते हैं।

वाटर रेसिस्टेंस: फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह पानी की छींटों और हल्की धूल से सुरक्षित है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: यह फोन Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 के साथ आता है, जिसमें कस्टमाइजेशन के कई ऑप्शन मिलते हैं।

सिक्योरिटी: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो जल्दी और सुरक्षित अनलॉक करता है।

iQOO Z10 Lite 5G: भारत में कीमत

iQOO Z10 Lite 5G के अलग-अलग रैम और स्टोरेज टाइप के हिसाब से अलग-अलग कीमत रखे गए हैं, जो कुछ इस प्रकार से होंगे –
4GB + 128GB = ₹9,999
6GB + 128GB = ₹10,999
8GB + 256GB = ₹12,999

Poco F7 | इंडिया में अब तक की 7,550mAh की सबसे बड़ी बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च, कीमत होगी सिर्फ इतनी

Poco F7: पोको जल्द ही भारत में 7,550mAh की बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन, F-सीरीज के Poco F7 को लॉन्च करने जा रहा है। यह बैटरी रेगुलर इस्तेमाल पर दो दिनों से ज्यादा तक चलेगी। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग और 22.5W कि रिवर्स टाइप-सी टू टाइप-सी वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।

Poco F7 | इंडिया में अब तक की 7,550mAh की सबसे बड़ी बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च, कीमत होगी सिर्फ इतनीPoco F7

स्पेसिफिकेशन जानकारी
बैटरी 7,550mAh सिलिकॉन-कार्बन टेक्नोलॉजी
चार्जिंग 90W फास्ट, 22.5W रिवर्स
प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 4 (4nm)
डिस्प्ले 6.83″ AMOLED, 1.5K, 120Hz
कैमरा 50MP + 8MP (रियर), 20MP (फ्रंट)
अनुमानित कीमत ₹30,000 से कम

Poco अपनी पॉपुलर F-सीरीज के Poco F7 को इंडियन मार्केट में जून महीने के 24/06/2025 को लॉन्च करने वाली है। इस फोन की सबसे बड़ी हाईलाइट इसकी 7,550mAh की मैसिव बैटरी होगी, जोकि आपको 2 दिनों तक की रेगुलर बैकअप देने में मदद करेगी। लॉन्च होने से पहले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पे इस फोन के कुछ फीचर्स सामने आ गए हैं। इस फोन की सारी जानकारियां आपको नीचे दी गई हैं, जो कि आपको ये फोन लेने से पहले जरूर देखनी चाहिए….

Poco F7 – 7,550mAh की मैसिव बैटरी वाला फोन 

Poco ने इसकी 7,550mAh की मैसिव बैटरी में सिलिकॉन-कार्बन (Si/C) बैटरी तकनीक का इस्तेमाल किया है। जिसकी बदौलत ये स्मार्टफोन एक बार फुल चार्ज करने पर 2.18 दिनों तक चलेगी।

Poco F7 की बैटरी iQOO Z10 और Vivo T4 की बैटरी से भी बड़ी होने वाली है। बात करे तो Vivo T4 और iQOO Z10 की तो इनमें कंपनी 7,300mAh की ही बैटरी ऑफर करती हैं, वहीं Poco का ये नया फोन 7,550mAh की बैटरी के साथ आएगा। तो यह भारत में लॉन्च हुए अब तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्ट भी बन जाएगा।

इस फोन का परफॉर्मेंस भी है दमदार

Poco F7 ki परफॉर्मेंस की बात करे तो इसमें 4nm आर्किटेक्चर वाला Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर देखने को मिलेगा, जो कि काफी पॉवरफुल चिपसेट माना जाता है। गिलबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि इस डिवाइस में कम से कम एक वेरिएंट में 12GB रैम देखने को मिल सकता है। हम आपको बता दे कि Snapdragon 8s Gen 4 को हाई परफार्मेंस के लिए बनाया गया है और हमें बेंचमार्क से यह पता चला है कि ये चिपसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के करीब परफॉर्मेंस ऑफर करता है।

शानदार कैमरा और बड़ी डिस्प्ले 

लीक्स और रयूमर्स की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि Poco का ये नया F7, Redmi के Turbo 4 Pro का रिब्रांडेड मॉडल होगा। जिसे कुछ समय पहले ही चीन में लॉन्च किया गया था। अगर यह सही है तो Poco F7 में 1.5K रिजाल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.83-इंच AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। अगर कैमरे की बात करे तो इसमें पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP ka अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा, वहीं सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा।

Poco F7 की कितनी हो सकती है कीमत?

हम आपको बता दें कि इससे पहले लॉन्च हुए F सीरीज के स्मार्टफोन जैसे Poco F6 और F5 दोनों को इंडिया में 29,999 रूपये में लॉन्च किया गया था। और इनसे भी पहले Poco F4 की कीमत 27,999 रूपये थी। ऐसे में Poco अपने ओपनेंट जैसे OnePlus और iQOO जाए ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए इस नए फोन की कीमत 30,000 रूपये से कम में लॉन्च कर सकते हैं।

ये भी देखे: Vivo Best Mobile: वीवो का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है

New Phone: जून के महीने में आ रहे है ये धमाकेदार स्मार्टफोन, चौथे वाले फ़ोन की बैटरी देखकर रह जायेंगे दंग

Xiaomi Pad 7S Pro | 18 जून को लॉन्च इवेंट पे XRING 01 प्रोसेसर के साथ होगा टीज

Xiaomi Pad 7S Pro: लीक्स एंड रयूमर्स के मुताबिक Xioami Pad 7S Pro में इस बार Xiaomi Smart Pen का स्पोर्ट देखने को मिल सकता है। कंपनी ने अपने कुछ वेब पेजेस पे बताया है कि इस Pad में 12.5 इंच की LCD स्क्रीन दी जाएगी।

Xiaomi Pad 7S Pro | 18 जून को लॉन्च इवेंट पे XRING 01 प्रोसेसर के साथ होगा टीज

Xiaomi Pad 7S Pro

स्पेसिफिकेशन डिटेल
डिस्प्ले 12.5 इंच LCD स्क्रीन
प्रोसेसर Xiaomi XRING 01 चिपसेट
बैटरी 12,160mAh
चार्जिंग 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग
OS Android 15 (HyperOS 2.0 बेस्ड)
स्टाइलस Xiaomi Smart Pen सपोर्ट
लॉन्च डेट 18 जून 2025 (चीन में)

चाइनीज डिवाइस मेकर Xiaomi का Pad 7S Pro जून महीने के इसी सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi ने इसके कुछ मेन स्पेसिफिकेशन का टीजर दिया है। Xiaomi का कहना है कि इस बार इस Pad 7S Pro में उनका खुद का XRING 01 चिपसेट दिया जाएगा। Xiaomi का ये नया XRING 01 चिपसेट American कंपनी Qualcomm Snapdragon और MediaTek के चिपसेट्स को यह टक्कर देता है।

Xioami Pad 7S Pro | स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi के इस Pad 7S Pro को 18 जून को होने वाले इवेंट में इसे चीन लॉन्च किए जाएगा। Xiaomi-चीन के प्रेसिडेंट, Lu Weibing ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि Xiaomi Pad 7S Pro में कंपनी का खुद का बनाया हुआ XRING 01 दिया जाएगा। इस चिप का इस्तेमाल Xiaomi अपने नए Xiaomi Pad 7S Pro और Xiaomi 15S Pro में किया जाएगा। हालांकि 15S Pro में इस चिप का पहले से ही इस्तेमाल किया जा रहा है। Xioami ने इस इवेंट में Redmi K80 Ultra और Redmi K Pad के बारे में भी जानकारी देगी। हाल ही में XRING 01 के बेंचमार्क टेस्ट्स में Qualcomm Snapdragon 8 Elite के समान पाया गया है।

Xiaomi Pad 7S Pro में 12,160mAh की बैटरी के साथ 120W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग का स्पोर्ट भी देखने को मिलेगा। Xiaomi के इस Pad 7S Pro में Smart Pen स्टाइलस का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा। इसमें 12.5 इंच की LCD डिस्प्ले दी जाएगी। यह android 15 पर बेस्ड कंपनी के HyperOS 2.0 इंटरफेस पर चलेगा। Xiaomi ने अभी इसकी प्राइस लिस्टिंग नहीं की है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा सकता है कि 18 जून को होने वाले Xiaomi के लॉन्च इवेंट पर बता सकता है।

Vivo Best Mobile: वीवो का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है

Vivo Best Mobile: अगर आप Vivo के सबसे नए और बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यहां हम आपको Vivo T3 सीरीज और V50 सीरीज के सभी मॉडल्स की पूरी जानकारी देंगे — फीचर्स, डिस्प्ले, कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी और बहुत कुछ। नीचे दिए गए सेक्शन में हर फोन के बारे में पूरा डिटेल दिया गया है, साथ में उसके स्पेसिफिकेशन का टेबल भी है जिससे आपको सही चुनाव करने में आसानी होगी।

 

1. Vivo T3 Ultra

Vivo T3 Ultra

Vivo कि तरफ से आने वाला ये अब तक के T सीरीज का सबसे स्टाइलिश और पॉवरफुल स्मार्टफोन है। इसके लुक को इंप्रूव करने के लिए इसमें 1.5K AMOLED 3D-CURVED Display दिया गया है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9200+ का प्रोसेसर भी मिलता है, जिसका ऑन-पेपर अन्तुतु बेंचमार्क स्कोर 1600K+ का आता है। इसमें बैकअप के लिए 5,500mAh की बैटरी के साथ 80W का फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP के Sony IMX921 और 8MP का वाइड एंगल कैमरा सेंसर देखने को मिलता है, वहीं फ्रंट में 50MP का ग्रुप सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है। साथ ही में इसमें IP68 का वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट भी मिलता है।

Display 1.5K AMOLED 3D-Curved, 120Hz
Processor MediaTek Dimensity 9200+
Battery 5,500mAh, 80W Fast Charging
Rear Camera 50MP Sony IMX921 + 8MP Wide
Front Camera 50MP Group Selfie
Other Features IP68 Water & Dust Resistant

2. Vivo T3 Pro

Vivo T3 Pro

Vivo T3 Pro मिड-रेंज सेगमेंट में आने वाला सबसे बैलेंस्ड स्मार्टफोन है। इस फोन में आपको 4nm आर्किटेक्चर वाला Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिलता है, जिसका ऑन पेपर अन्तुतु बेंचमार्क स्कोर 830K+ देखने को मिलता है। इसमें 6.77 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 3D Curved FHD+AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। बैकअप के लिए इसमें 5,500mAh की बैटरी के साथ 80W का फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। कैमरा डिपार्टमेंट के लिए इसमें 50MP का Sony IMX882 और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेटअप दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा सेंसर देखने को मिलता है। यह फोन 0.799cm थिकनेस के साथ आता है।

Display 6.77″ FHD+ AMOLED 3D-Curved, 120Hz
Processor Snapdragon 7 Gen 3 (4nm)
Battery 5,500mAh, 80W Fast Charging
Rear Camera 50MP Sony IMX882 + 8MP Ultra Wide
Front Camera 16MP
Thickness 0.799 cm

3. Vivo T3 5G

Vivo T3 5G

Vivo का यह T3 5G स्मार्टफोन अपने सेगमेंट (Under 18,500₹) में आने वाले सभी स्मार्टफोनों को कड़ी टक्कर देता है। इस फोन को लैग फ्री बनाने के लिए Vivo ने इसमें MediaTek Dimensity 7200 का 5G चिपसेट दिया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 नीट्स लोकल पिक ब्राइटनेस का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 50MP के Sony IMX882, 2MP का Bokeh सेंसर और Flicker सेंसर भी देखने को मिलता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी के साथ 44W का फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है।

Display Flat AMOLED, 120Hz, 1800 nits
Processor MediaTek Dimensity 7200
Battery 5,000mAh, 44W Fast Charging
Rear Camera 50MP Sony IMX882 + 2MP Bokeh + Flicker

4. Vivo V50

Vivo V50

Vivo ने V सीरीज के Vivo V50 को लॉन्च करते ही कैमरा लवर्स में धूम मचा दी थी। सबसे पहले इसके कैमरे के बारे में बात करे तो इसके रियर में 50MP+50MP का बेहतरीन कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें मेन सेंसर 50MP-ZEISS और 50MP-ZEISS लेंस का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर मिलता है। वहीं फ्रंट में भी 50MP-ZEISS का ग्रुप सेल्फी कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का चिपसेट देखने को मिलता है। बैकअप के लिए इस फोन में 6,000mAh की मैसिव बैटरी के साथ 90W का अल्ट्रा फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। इसमें 6.77 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला Quad-Curved डिस्प्ले देखने को मिलता है।

Display 6.77″ Quad-Curved AMOLED, 120Hz
Processor Snapdragon 7 Gen 3
Battery 6,000mAh, 90W Fast Charging
Rear Camera 50MP ZEISS + 50MP ZEISS Ultra Wide
Front Camera 50MP ZEISS Group Selfie

5. Vivo V50e

Vivo V50e

Vivo V50 का छोटा भाई Vivo V50e जिसके स्पेक्स आपको कर देंगे हैरान। इस फोन को पॉवरफुल बनाने के लिए इसमें 4nm आर्किटेक्चर वाला Mediatek Dimensity 7300 का 5G चिपसेट देखने को मिलता है।इसके कैमरा सेटअप की बात करे तो इसके रियर में 50MP-Sony IMX882 सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और फ्रंट में 50MP का Eye AF ग्रुप सेल्फी कैमरा सेंसर देखने को मिलता है। इसमें एक 6.77 इंच की Quad-Curved डिस्प्ले देखने को मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें बैकअप के लिए 5,600mAh की बैटरी के साथ 90W का फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है।

Display 6.77″ Quad-Curved AMOLED, 120Hz
Processor MediaTek Dimensity 7300 (4nm)
Battery 5,600mAh, 90W Flash Charging
Rear Camera 50MP Sony IMX882 + 8MP Ultra Wide
Front Camera 50MP Eye AF Group Selfie

Redmi K80 Ultra और K Pad Compact | जल्द होंगे लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ देंगे टक्कर

Redmi K80 Ultra और K Pad Compact

Redmi K80 Ultra और K Pad Compact: रेडमी अब प्रीमियम डिवाइसेज़ की दुनिया में बड़ा धमाका करने जा रहा है। कंपनी अपने दो नए फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स – Redmi K80 Ultra स्मार्टफोन और Redmi K Pad कॉम्पैक्ट टैबलेट को साथ में लॉन्च करने वाली है। इस बात की जानकारी रेडमी ब्रांड के जनरल मैनेजर वांग टेंग थॉमस ने दी है। कंपनी का कहना है कि ये दोनों डिवाइस 2025 में रेडमी के अपग्रेड प्लान का बड़ा हिस्सा हैं।

Redmi K80 Ultra – दमदार परफॉर्मेंस और शानदार डिजाइन

Redmi K80 Ultra

K80 Ultra को एक लग्ज़री फ्लैगशिप कहा जा रहा है, जो सिर्फ पावर ही नहीं, बल्कि हर मामले में बेहतरीन अनुभव देने के लिए तैयार किया गया है। इसमें 4nm का Mediatek Dimensity 9400+ प्रोसेसर, 6.8-इंच की 1.5K फ्लैट स्क्रीन, और अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

बैटरी भी जबरदस्त है – 7400mAh की बैटरी जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिज़ाइन की बात करें तो इसका लुक फ्लैट एज वाला है, और IP68 वॉटर-डस्ट प्रूफ, ड्यूल स्पीकर्स, और नया कस्टम वाइब्रेशन मोटर भी इसमें शामिल है।

Redmi K Pad – छोटा पैकेट, बड़ा धमाका

Redmi K Pad

रेडमी का यह पहला प्रीमियम कॉम्पैक्ट टैबलेट है, जिसे सीधा iPad Mini को टक्कर देने के लिए बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि इसे बनाना आसान नहीं था – स्क्रीन, बैटरी, और डिजाइन को हल्का और पतला बनाने के लिए काफी मेहनत की गई।

इस दमदार K Pad में भी 4nm का Mediatek Dimensity 9400+ प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 8.8 इंच की 3K LCD डिस्प्ले जो 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। यह टैबलेट भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है – 67W चार्जिंग के साथ। इसके अंदर हाई-एंड हार्डवेयर दिया गया है, जो इसे एक दमदार परफॉर्मर बनाता है।

क्या कहना चाहती है रेडमी?

रेडमी अब यह साफ कर रही है कि वह सिर्फ बजट सेगमेंट तक सीमित नहीं रहना चाहती। K80 Ultra और K Pad के जरिए कंपनी बताना चाहती है कि वह हर कैटेगरी में फ्लैगशिप क्वालिटी दे सकती है और बड़ी कंपनियों को सीधी टक्कर देने के लिए तैयार है।

Note: जल्द ही ये दोनों डिवाइस बाजार में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। हालांकि ये दोनों स्मार्टफोन की इंडियन मार्केट में आने के काफी कम उम्मीद है, अगर ये इंडियन मार्केट में आते भी है तो ये किसी और नाम से आयेंगे जो कि xiomi लॉन्च करेगा।

यह भी देखें:

New Phone: जून के महीने में आ रहे है ये धमाकेदार स्मार्टफोन, चौथे वाले फ़ोन की बैटरी देखकर रह जायेंगे दंग

Vivo Y400 Pro 5G: Vivo ला रहा है धमाकेदार फोन, 32 MP का फ्रंट कैमरा, इतना हो सकता है कीमत

New Phone: जून के महीने में आ रहे है ये धमाकेदार स्मार्टफोन, चौथे वाले फ़ोन की बैटरी देखकर रह जायेंगे दंग

New Phone: इस महीने टेक की दुनिया में धमाका होने वाला है जून महीने के तीसरे सप्ताह में इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में लो-सेगमेंट और मिडरेंज में धांसू एंट्री लेने वाले हैं OPPO, realme, IQOO, Vivo के ये चार दमदार स्मार्टफोन। 
इस महीने के 16 जून से 25 जून के बीच लॉन्च होने वाले सभी दमदार स्मार्टफोन की पूरी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं।

16 जून से 25 जून के बीच लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

इस महीने में आने वाले कुछ शनदार फ़ोन जिन्हें आप ले सकते है नंबर 4 पर जो फ़ोन है उसकी बैटरी 6,820mAh की है यह फ़ोन आपको 20 से 25 जून के बीच में लांच होता दिख सकता है। मैं आपको नीचे बताया हूँ कौन सा फ़ोन कब लांच हो सकता है।

1.realme NARZO 80 Lite 5G

.realme NARZO 80 Lite 5G
.realme NARZO 80 Lite 5G

16 जून को realme अपना लेटेस्ट realme NARZO 80 Lite 5G को इंडिया में लॉन्च करने जा रही है। realme इस बार इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी, ऑक्टाकोर Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट, 6.67 इंच 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली HD+LCD डिस्प्ले के साथ इसके रियर में 50MP का और फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP कैमरा सेटअप के साथ एंट्री लेगी। जिसमें प्रोटेक्शन के लिए Mil-STD-810H मिलिट्री गार्ड प्रोटेक्शन भी मिलेगा, जिससे इस स्मार्टफोन की बॉडी को काफी हद तक मजबूत बना देती है।

2. IQOO Z10 Lite 5G

IQOO Z10 Lite 5G
IQOO Z10 Lite 5G

लॉन्च डेट – 18 जून: IQOO इस बार लो-सेगमेंट में एक काफी बेहतरीन फोन लॉन्च करने जा रही है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी 6,000mAh की बड़ी बैटरी और इसको लैग फ्री बनाने के लिए Mediatek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर दिया गया है। साथ में ही फोटोग्राफी के लिए इसके रियर के कैमरा सेटअप में 50MP का Sony AI कैमरा मिलेगा और फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP का सेंसर देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच की HD+LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।

3. Vivo Y400 Pro 5G

Vivo Y400 Pro 5G: Vivo ला रहा है धमाकेदार फोन, 32 MP का फ्रंट कैमरा, इतना हो सकता है कीमत
Vivo Y400 Pro 5G: Vivo ला रहा है धमाकेदार फोन, 32 MP का फ्रंट कैमरा, इतना हो सकता है कीमत

Vivo इस ऑलराउंडर स्मार्टफोन को 20 जून को इंडिया में लॉच करने जा रही है। जिसमें आप सभी को पोफॉर्मेंस के लिए 4nm आर्किटेक्चर वाला Mediatek Dimensity 7300 के पॉवरफुल चिपसेट के साथ एक स्टाइलिश दिखने वाला 3D-Curved AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इस फोन को चलने के लिए 5,500mAh की बैटरी और 90W का फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए इसके रियर में 50MP का Sony IMX882 सेंसर और 2MP का डेप्थ कैमरा सेटअप देखने को मिलेगी वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का सेंसर देखने को मिलेगा।

यह भी देखे: Nothing Phone (3): लॉन्च इवेंट से पहले ही कीमत और डिजाइन हुई लीक

Vivo T4 Ultra: specifications देखकर हो जाएंगे हैरान, 5,500mAh की बड़ी बैटरी और 50MP कैमरा, इतनी रुपए है कीमत

4. OPPO K13x 5G

OPPO K13x 5G
OPPO K13x 5G

लॉन्च डेट – 20-25 जून के बीच: खबरों के मुताबिक, OPPO इस हफ्ते अपना नया 13x 5G फोन भारतीय बाजार में उतार सकता है। लीक्स की मानें तो इस फोन में पावरफुल Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर होगा, जो कि अच्छे परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 6,820mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है, जिसे 80W की फास्ट चार्जिंग से जल्दी चार्ज भी किया जा सकेगा।इसके अलावा, इस फोन में 6.67 इंच की बड़ी FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है।

Vivo Y400 Pro 5G: Vivo ला रहा है धमाकेदार फोन, 32 MP का फ्रंट कैमरा, इतना हो सकता है कीमत

Vivo Y400 Pro 5G: Vivo का ये धांसू स्मार्टफोन जल्द ही लेगा भारतीय मार्केट में धमाकेदार एंट्री। इसकी घोषणा चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने X पर की। Vivo ने अपने इंडियन वेबसाइट Vivo.in पे एक इवेंट पेज के जरिए Y-सीरीज के इस नए स्मार्टफोन की एक झलक दिखाई है। जिससे यह कन्फर्म हो गया है कि इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा।

Vivo Y400 Pro 5G: Vivo ला रहा है धमाकेदार फोन, 32 MP का फ्रंट कैमरा, इतना हो सकता है कीमत
Vivo Y400 Pro 5G: Vivo ला रहा है धमाकेदार फोन, 32 MP का फ्रंट कैमरा

Vivo Y400 Pro 5G तीन कलर वेरिएंट में मिलेगा जो इस प्रकार से है-
1.गोल्ड
2. नेबुला पर्पल
3.व्हाइट

Vivo.in ने अपने वेबसाइट पर एक लैंडिंग पेज भी बनाया है, जिसमें अपकमिंग डिवाइस के रियर डिजाइन को टीज किया गया है। Vivo ने फोन की सटीक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया, लेकिन इसे ‘Coming Soon’ लेबल के साथ टीज किया गया है। इस टीजर वीडियो में Vivo Y400 Pro 5G को व्हाइटवर शेड में दिखाया गया है, जिसमें अपकमिंग डिवाइस के रियर पर पील-शेप्ड डुअल कैमरा यूनिट के साथ एक रिंग LED फ्लैश है।

Vivo Y400 Pro 5G कीमत और स्पेसिफिकेशन

•Price

लीक्स और रेंडर के मुताबिक, Vivo Y400 Pro 5G की कीमत भारत में लगभग 25,000 रूपये होगी। इस स्मार्टफोन को 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में सेल किया जाएगा।

•Display

Vivo Y400 Pro 5G में 6.77-इंच का एक फुल-HD+3D Curved AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगा।

•Performance

हाई परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में एक 4nm आर्किटेक्चर वाला Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट देखने को मिलेगा। जो कि काफी हद तक इस फोन को स्मूद कर देगा। इस फोन की थिकनेस 7.4mm होगी और ये लेटेस्ट Android 15 पे बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ आएगा।

•Camera

Vivo Y400 Pro 5G

Y400 Pro 5G में 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी रियर सेंसर और 2MP का शूटर कैमरा मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियोकॉल के लिए इसके फ्रंट में 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।

•Battery

Nope स्मार्ट फोन में इस बार एक 5,500mAh की बिग बैटरी के साथ 90W का एक फास्ट टाइप-सी वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट देखने को भी मिलेगा।

यह भी देखे: OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 की लॉन्च डेट हुई लीक, इस दिन हो सकती है इस धांसू स्मार्टफोन की धमाकेदार एंट्री

Nothing Phone (3): लॉन्च इवेंट से पहले ही कीमत और डिजाइन हुई लीक