भारतीय बाजार में जल्द ही Tecno अपना सस्ता स्मार्टफोन Tecno Spark Go 2 लॉन्च करने जा रहा है। जिसमें आप सभी को 120Hz की डिस्प्ले, IP64 रेटिंग की प्रोटेक्शन, और 5,000mAh की बैटरी के साथ कई सारे Ai फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। जिसमें Tecno का खुद का Ella Ai इन बिल्ट है, जो भारतीय भाषा को सपोर्ट करती है। इसके सारे फीचर्स नीचे विस्तार में दिए गए हैं…..

स्पेसिफिकेशन | डिटेल्स |
---|---|
प्रोसेसर | Unisoc T7250 |
डिस्प्ले | 6.67-इंच IPS, 120Hz, HD+ (720x1600px) |
कैमरा | 13MP रियर + 8MP फ्रंट |
बैटरी | 5000mAh, 15W फास्ट चार्जिंग |
रैम/स्टोरेज | 4GB RAM + 64GB स्टोरेज (+4GB वर्चुअल RAM) |
AI फीचर्स | Ella AI (भारतीय भाषा सपोर्ट) |
IP रेटिंग | IP64 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट |
कीमत | ₹6,999 |
परफॉर्मेंस
Tecno के इस नए-नवेले स्मार्टफोन में Unisoc T7250 चिपसेट दिया गया है। जिससे आप हल्के फुल्के गेम्स, मल्टीटास्किंग, स्ट्रीमिंग और भी कई काम बिना किसी दिक्कत के कर सकते है। इस चिपसेट को कई सारे Samsung के डिवाइसेज में भी देखा गया है।
डिस्प्ले भी है दमदार
इस फोन में 6.67 इंच की बड़ी IPS स्क्रीन दी गई है, जो 720x1600px रेजोलूशन और 263 PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ आती है। इसमें पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो इसे स्टाइलिश लुक देने के साथ-साथ वीडियो देखने और गेम खेलने का एक्सपीरियंस भी बेहतर बनाता है। बड़ी और क्लियर स्क्रीन होने की वजह से इसका डिस्प्ले डेली के इस्तेमाल के लिए एकदम परफेक्ट है।
कैमरा
बात करे इस फोन के कैमरे की तो इसमें पीछे की तरफ 13MP का मेन सेंसर दिया गया है जिससे आप 1080p @30fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। वहीं इस फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गए है, जिससे सोसल मीडिया रेडी तस्वीरे निकाल सकते है।
बैटरी और चार्जिंग
Tecno Spark Go 2 में 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 15W कि फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर, नॉर्मलीय यूजेस पर 1-2 दिन तक की बैटरी बैकअप और अगर आप हैवी गेम्स और काफी ज्यादा मूवीज देखते है तो आपको 8-10 की बैटरी बैकअप देखने को मिलेगी।
ये भी देखें:
कलर ऑप्शंस
इसमें चार बेहतरीन कलर ऑप्शंस देखने को मिलते है
• Ink Black
• Titanium Grey
• Veil White
• Turquoise Green
रैम और स्टोरेज
4GB RAM + 64GB STORAGE
हालांकि इसमें 4GB RAM के अलावा भी 4GB की वर्चुअल RAM और मेमोरी (स्टोरेज) एक्सपेंडेड का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है।
इतने सारे तगड़े फीचर्स के बावजूद भी इस फोन की कीमत केवल ₹6,999 रूपये है।