Vivo X200 Pro | DSLR भी इसके आगे फेल, जाने इसके पूरे फीचर्स

Vivo ने अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo X200 Pro को लॉन्च कर दिया है, बेहतरीन कैमरा सेटअप, दमदार चिपसेट, शानदार डिस्प्ले और एडवांस बैटरी टेक्नोलॉजी—इस फोन में वो सब कुछ है जो एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन से उम्मीद की जाती है। आइए इसके सारे खास फीचर्स को विस्तार से जानते हैं….

Vivo X200 Pro | DSLR भी इसके आगे फेल, जाने इसके पूरे फीचर्स
Vivo X200 Pro

Vivo X200 Pro – स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.78″ LTPO AMOLED, 120Hz, 4500 nits Peak Brightness, HDR10+, Dolby Vision, Ultra HDR, Armor Glass
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9400 (3nm), Cortex-X925 + X4
GPU Immortalis-G925
OS Android 15 (Funtouch OS 15 / OriginOS 5)
रियर कैमरा 50MP (OIS, f/1.6) + 200MP पेरिस्कोप (3.7x Zoom, OIS) + 50MP अल्ट्रावाइड (119° AF), Zeiss Optics
वीडियो 8K@30fps, 4K@120fps, Dolby Vision, gyro-EIS
फ्रंट कैमरा 32MP, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
बैटरी 6000mAh (Global) / 5200mAh (Europe), 90W Wired + 30W Wireless Charging
कीमत 16GB + 512GB = ₹94,999

डिस्प्ले

Vivo X200 Pro में 6.78-inch की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। ये स्क्रीन HDR10+, Dolby Vision और Ultra HDR को भी सपोर्ट करती है। इसका 1260x2800px रेजोलूशन और ~452ppi की पिक्सल डेंसिटी स्क्रीन को बेहद शार्प और वाइब्रेंट बनाते हैं।
साथ ही, फोन में स्क्रैच और ड्रॉप रेसिस्टेंट Armor Glass भी लगा है जो प्रोटेक्शन के मामले में काफी स्ट्रॉन्ग है।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

इसमें MediaTek का पॉवरफुल Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है, जो 3nm टेक्नोलॉजी पर बना है। यह प्रोसेसर ऑक्टा-कोर CPU के साथ आता है जिसमें Cortex-X925 और Cortex-X4 कोर शामिल हैं। इसके साथ Immortalis-G925 GPU दिया गया है, जो गेमिंग और बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए बनाया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Vivo X200 Pro Android 15 पर चलता है और कंपनी 4 मेजर एंड्रॉयड अपडेट्स देने का वादा कर रही है। इसमें इंटरनेशनल वर्जन में Funtouch OS 15 और चीन में OriginOS 5 दिया गया है।

DSLR जैसा कैमरा एक्सपीरियंस

Vivo X200 Pro को इसका कैमरा सेटअप ही सबसे खास बनाता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा (OIS, f/1.6) , 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (OIS, 3.7x ऑप्टिकल ज़ूम) और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा (119° FOV, ऑटोफोकस) दिया गया है। Zeiss ऑप्टिक्स और Zeiss T* कोटिंग के साथ यह कैमरा सेटअप प्रोफेशनल फोटोग्राफी का अनुभव देता है।
वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इसमें 8K@30fps, 4K@120fps, और Dolby Vision HDR सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं। सेल्फी के लिए सामने की तरफ 32MP का कैमरा दिया गया है जो 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है।

बैटरी और चार्जिंग

बैटरी सेगमेंट में भी Vivo ने बड़ा कदम उठाया है। ग्लोबल वेरिएंट में 6000mAh की Si/C बैटरी मिलती है, जबकि यूरोप के कुछ देशों (जैसे जर्मनी, ऑस्ट्रिया) में 5200mAh का वेरिएंट आता है। वहीं चार्जिंग की बात करें तो इसमें 90W फ्लैश वायर्ड चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

कीमत और वैरिएंट

16GB + 512GB = ₹94,999

ये भी देखें:

Vivo X200 FE | दमदार फीचर्स वाला कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन, भारत में जल्द होगा लॉन्च

Vivo Y400 Pro 5G: Vivo ला रहा है धमाकेदार फोन, 32 MP का फ्रंट कैमरा, इतना हो सकता है कीमत

Vivo Best Mobile: वीवो का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है

iQOO Neo 10R | गेमिंग, कैमरा और बैटरी—तीनों में जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला मिड-फ्लैगशिप फोन

iQOO ने अपने नए iQOO Neo 10R स्मार्टफोन के साथ मिड-फ्लैगशिप सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री ली है। यह फोन खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो हाई-परफॉर्मेंस (120fps)गेमिंग, सुपर ब्राइट डिस्प्ले और लंबा बैकअप चाहते हैं, वो भी बिना फ्लैगशिप प्राइस टैग के। चलिए जानते हैं क्यों iQOO Neo 10R इस सेगमेंट का “नया गेम चेंजर” बन सकता है।

iQOO Neo 10R | गेमिंग, कैमरा और बैटरी—तीनों में जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला मिड-फ्लैगशिप फोन
iQOO Neo 10R

iQOO Neo 10R – स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.78-inch AMOLED, 144Hz, 3840Hz PWM, 4500 nits Peak, HDR10+, Schott Xensation Up Protection
प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 (4nm), Cortex-X4 up to 3.0GHz
GPU Adreno 735, 120fps Gaming Support
OS Android 15, Funtouch OS 15
रियर कैमरा 50MP (OIS, PDAF) + 8MP Ultrawide, 4K@60fps, gyro-EIS
फ्रंट कैमरा 32MP, 4K Video Recording
बैटरी 6400mAh Si/C, 80W Flash Charging, 55W PD, Bypass Charging
कीमत (Variants) 8GB + 128GB = ₹26,999
8GB + 256GB = ₹28,999
12GB + 256GB = ₹30,999

फ्लैगशिप लेवल की डिस्प्ले

iQOO Neo 10R में 6.78inch की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 3840Hz PWM डिमिंग के साथ आती है। इसका 4500 nits की पीक ब्राइटनेस वाला पैनल HDR10+ सर्टिफाइड है और वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग या आउटडोर यूज़ में फ्लैगशिप एक्सपीरियंस देता है। प्रोटेक्शन के लिए इसमें Schott Xensation Up दिया गया है जो Gorilla Glass से हल्का लेकिन मजबूत माना जाता है।

पॉवरफुल परफॉर्मेंस

Neo 10R में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 3 (4nm) चिपसेट दिया गया है जो 3.0GHz की स्पीड वाला Cortex-X4 कोर और एडवांस्ड Adreno 735 GPU के साथ आता है। इसमें BGMI और COD जैसे गेम्स 120fps के हाई ग्राफिक्स अनलॉक्ड मिलते है। गेमिंग हो या मल्टीटास्किंग इसमें सब कुछ स्मूद और लैग-फ्री चलता है। ये फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ आता है।

कैमरा, शार्प फोटो और 4K वीडियो

कैमरा सेटअप की बात करे तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा जो OIS और PDAF के साथ आता है और 8MP के अल्ट्रावाइड कैमरे से ग्रुप शॉट्स काफी अच्छे आते है। फोन 4K वीडियो 60fps तक रिकॉर्ड कर सकता है और gyro-EIS व OIS के सपोर्ट से वीडियो काफी स्टेबल आता है। वहीं फ्रंट में है 32MP का सेल्फी कैमरा जो 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है, यानी कंटेंट क्रिएटर्स के लिए भी यह फोन फिट है।

बैटरी और चार्जिंग

इसमें 6400mAh की Si/C बैटरी के साथ 80W फ्लैश वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलता है, जो 26 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है। इसमें 55W PD सपोर्ट और बायपास चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

कीमत और वैरिएंट

8GB + 128GB = ₹26,999
8GB + 256GB = ₹28,999
12GB + 256GB = ₹30,999

ये भी देखें:

iQOO Z10 | 7300mAh की दमदार बैटरी और शानदार परफॉर्मेंस के साथ iQOO की तरफ से आया नया मिड-रेंज चैंपियन

iQOO Z10x | 6500mAh की दमदार बैटरी और तगड़ी परफॉर्मेंस वाला बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Vivo X200 FE | दमदार फीचर्स वाला कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन, भारत में जल्द होगा लॉन्च

iQOO Z10 | 7300mAh की दमदार बैटरी और शानदार परफॉर्मेंस के साथ iQOO की तरफ से आया नया मिड-रेंज चैंपियन

iQOO ने अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन iQOO Z10 को लॉन्च कर दिया है, जो परफॉर्मेंस, बैटरी और डिस्प्ले के मामले में काफी दमदार साबित हो सकता है। कंपनी ने इसे उन यूज़र्स के लिए डिजाइन किया है जो पावरफुल स्मार्टफोन एक्सपीरियंस चाहते हैं लेकिन बजट का भी ध्यान रखते हैं। आइए जानते हैं इस फोन के सभी खास फीचर्स और क्यों यह 2025 में बेस्ट वैल्यू-फॉर-मनी स्मार्टफोन बन सकता है।

iQOO Z10 | 7300mAh की दमदार बैटरी और शानदार परफॉर्मेंस के साथ iQOO की तरफ से आया नया मिड-रेंज चैंपियन
iQOO Z10

iQOO Z10 – स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.77-inch AMOLED, 120Hz, 5000 nits Peak Brightness, 3840Hz PWM, 1080x2392px (~388ppi)
प्रोसेसर Snapdragon 7s Gen 3 (4nm), Octa-core (Cortex-A720 + A520)
GPU Adreno 810
OS Android 15, Funtouch OS 15 (2 Major Updates)
रियर कैमरा 50MP (OIS, PDAF) + 2MP Depth, 4K Recording, gyro-EIS, HDR, Panorama
फ्रंट कैमरा 32MP, 1080p Recording
बैटरी 7300mAh Si/C Battery, 90W Wired Charging, Reverse Wired Charging
कीमत (Variants) 8GB + 128GB = ₹21,999
8GB + 256GB = ₹23,999
12GB + 256GB = ₹25,999

स्मूद और सुपर ब्राइट डिस्प्ले

iQOO Z10 में 6.77-inch की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। यह डिस्प्ले 3840Hz PWM डिमिंग सपोर्ट करती है, जिससे आंखों को कम थकान होती है। 1080x2392px का रेजोलूशन और ~388ppi डेंसिटी इसे शार्प और कलरफुल बनाते हैं। कुल मिलाकर, गेमिंग से लेकर मूवी देखने तक का हर विजुअल एक्सपीरियंस इस फोन पर शानदार रहेगा।

पॉवरफुल परफार्मेंस

इसमें Qualcomm का नया Snapdragon 7s Gen 3 (4nm) चिपसेट दिया गया है, जो परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी दोनों को बैलेंस बनाए रखता है। इसमें Octa-core CPU है जिसमें Cortex-A720 और A520 कोर शामिल हैं, साथ में Adreno 810 GPU ग्राफिक्स को हैंडल करता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 15 पर चलता है और Funtouch OS 15 के साथ आता है। कंपनी इसमें 2 मेजर Android अपडेट का वादा करती है।

सोशल मीडिया के लिए रेडी कैमरा

iQOO Z10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा जो OIS और PDAF सपोर्ट के साथ आता है और 2MP डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। कैमरा HDR, पैनोरमा और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। वीडियो स्टेबल करने के लिए gyro-EIS भी दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है जो 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है—जो इंस्टाग्राम रील्स और वीडियो कॉलिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

सबसे बड़ा हाईलाइट इसकी 7300mAh की बड़ी बैटरी

iQOO Z10 की सबसे खास बात है इसकी 7300mAh की Si/C बैटरी। इतना बड़ा बैटरी बैकअप इस रेंज में देखना कम ही मिलता है। चार्जिंग की बात करें तो इसमें 90W फ्लैश वायर्ड चार्जिंग दी गई है, जिससे बड़ी बैटरी भी बहुत जल्दी चार्ज हो जाती है। इसके अलावा, रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का फीचर भी है जिससे आप दूसरे डिवाइसेज़ को चार्ज कर सकते हैं।

कीमत और वैरिएंट

8GB + 128GB = ₹21,999
8GB + 256GB = ₹23,999
12GB + 256GB = ₹25,999

ये भी देखें:

iQOO Z10x | 6500mAh की दमदार बैटरी और तगड़ी परफॉर्मेंस वाला बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

iQOO 13 5G | Snapdragon के लेटेस्ट प्रोसेसर और शानदार कैमरा के साथ iQOO ने लाया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जिसका लोग कर रहे थें बेसबरी से इंतजार

iQOO Z10 Lite 5G | भारत में जल्द होगा लॉन्च, जाने कीमत, फीचर्स और कैमरा डिटेल्स की पूरी जानकारी

iQOO Z10x | 6500mAh की दमदार बैटरी और तगड़ी परफॉर्मेंस वाला बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

iQOO ने अपनी Z-सीरीज़ में एक और अफोर्डेबल और पावरफुल स्मार्टफोन iQOO Z10x लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए है जो एक बजट में अच्छा बैलेंस फोन चाहते हैं, जैसे – बेहतर बैटरी, स्टेबल परफॉर्मेंस और सॉलिड लुक। आइए जानते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशन…..

iQOO Z10x | 6500mAh की दमदार बैटरी और तगड़ी परफॉर्मेंस वाला बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
iQOO Z10x

iQOO Z10x – स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.72-inch IPS LCD, 120Hz Refresh Rate, 1080 x 2408px, 1050 nits HBM
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300 (4nm)
GPU Mali-G615 MC2
OS Android 15, Funtouch OS 15 (2 Major Updates)
रियर कैमरा 50MP (PDAF) + 2MP Depth, Ring-LED Flash, gyro-EIS
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 6500mAh, 44W Flash Charging
कीमत (Variants) 6GB + 128GB = ₹13,499
8GB + 256GB = ₹16,499

डिस्प्ले

iQOO Z10x में 6.72-inch की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 960Hz PWM डिमिंग को सपोर्ट करती है। इसका 1080 x 2408px रेजोलूशन और ~393 ppi की डेंसिटी, कंटेंट को शार्प और क्लियर बनाती है। इसके 1050 निट्स HBM ब्राइटनेस की वजह से यह डिस्प्ले आउटडोर में भी अच्छी विज़िबिलिटी देती है। हालांकि AMOLED की तुलना में ब्लैक लेवल थोड़े कम हो सकते हैं, लेकिन इस प्राइस रेंज में यह एक शानदार पैनल है।

प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर

iQOO Z10x में MediaTek Dimensity 7300 (4nm) चिपसेट दिया गया है, जो इस रेंज में एक काफ़ी अच्छा ऑप्शन माना जाता है। इसमें ऑक्टा-कोर CPU 4 Core Cortex-A78 और 4 Core Cortex-A55 है जो बैलेंस्ड परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी का कॉम्बिनेशन देते हैं। GPU की बात करें तो इसमें Mali-G615 MC2 है, जो गेमिंग और ग्राफिक्स के लिए इस प्राइस रेंज में काफी बेहतरीन है। यह Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 इंटरफेस के साथ आता है। कंपनी ने इसमें 2 मेजर Android अपडेट का वादा किया है, जो कि लॉन्ग टर्म यूज़र्स के लिए एक अच्छा पॉइंट है।

कैमरा सेटअप

इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस (PDAF के साथ) और 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। इसकी कैमरा क्वालिटी डे-टू-डे फोटोग्राफी के लिए अच्छी है, खासकर इस प्राइस रेंज में। इसमें Ring-LED फ्लैश, पैनोरमा और gyro-EIS सपोर्ट है जिससे वीडियो शेक-फ्री बनते हैं। वहीं बात करे इसके फ्रंट कैमरे की तो सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है, जो बेसिक वीडियो कॉल और सोशल मीडिया के लिए काफी है।

6500mAh की बड़ी बैटरी

Z10x की सबसे बड़ी ताकत इसकी 6500mAh की बैटरी है। अगर आप हेवी यूज़र हैं या बार-बार फोन चार्ज करना पसंद नहीं करते, तो ये बैटरी आसानी से डेढ़ से दो दिन का बैकअप दे सकती है। साथ ही इसमें 44W का फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

कीमत और वैरिएंट

6GB + 128GB = ₹13,499
8GB + 256GB = ₹16,499

ये भी देखें:

Vivo X200 FE | दमदार फीचर्स वाला कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन, भारत में जल्द होगा लॉन्च

Moto Edge 60 Fusion | 5500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ हुआ Moto का ये धांसू मिड-रेंज किलर स्मार्टफोन

iQOO 13 5G | Snapdragon के लेटेस्ट प्रोसेसर और शानदार कैमरा के साथ iQOO ने लाया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जिसका लोग कर रहे थें बेसबरी से इंतजार

Vivo X200 FE | दमदार फीचर्स वाला कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन, भारत में जल्द होगा लॉन्च

Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo X200 FE को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने इसकी माइक्रोसाइट लाइव कर दी है, जिसमें “Coming Soon” और “More than what meets the palm” जैसी टैगलाइन दिखाई दे रही है। इस बात से साफ है कि यह फोन ना सिर्फ पावरफुल होगा, बल्कि साइज में भी काफी कॉम्पैक्ट होगा — यानी एक हाथ में आराम से इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Vivo X200 FE | दमदार फीचर्स वाला कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन, भारत में जल्द होगा लॉन्च
Vivo X200 FE

Vivo X200 FE – स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.31″ AMOLED, 1.5K Resolution, 120Hz Refresh Rate
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9300+
रैम/स्टोरेज 12GB RAM तक, 256GB / 512GB UFS स्टोरेज
रियर कैमरा 50MP (ZEISS) + 50MP Telephoto (3x Zoom) + 8MP Ultra-Wide
फ्रंट कैमरा 50MP Selfie, 4K Video Support
बैटरी 6500mAh BlueVolt™, 90W Fast Charging
OS Funtouch OS 15 (Android 15)
फीचर्स In-Display Fingerprint, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, Hi-Res Audio
IP रेटिंग IP68 & IP69 – Water & Dust Resistant

डिस्प्ले और डिज़ाइन में है लाजवाब

Vivo X200 FE में 6.31 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जो 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका स्क्रीन क्वालिटी इतना शानदार है कि वीडियो देखना और गेम खेलना काफी स्मूद और शार्प लगेगा। फोन का डिज़ाइन काफी स्लीक है – पतला बॉडी, हल्का वज़न और प्रीमियम ग्लास फिनिश।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस भी दमदार

फोन में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया गया है जो कि एक फ्लैगशिप लेवल चिपसेट है। इसके साथ 12GB तक की रैम और 256GB/512GB की UFS स्टोरेज मिलती है। इसका मतलब है कि आप इसमें हैवी गेमिंग, मल्टीटास्किंग और एडिटिंग जैसे टास्क बिना किसी लैग के कर सकते हैं।

कैमरा सेटअप

Vivo X200 FE का कैमरा डिपार्टमेंट भी काफी खास है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें शामिल हैं:

•50MP प्राइमरी कैमरा (ZEISS ऑप्टिक्स के साथ)
•50MP टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम)
•8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा

सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा है, जिससे आप 4K क्वालिटी की वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।

बैटरी और चार्जिंग

फोन में दी गई है 6500mAh की BlueVolt™ बैटरी, जो एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन आराम से निकाल देगी। इसके साथ 90W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे सिर्फ 10 मिनट में ही कई घंटे का बैकअप मिल सकता है।

IP रेटिंग और अन्य फीचर्स

Vivo X200 FE को IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है। इसके अलावा इसमें मिलते हैं:

•Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15
•इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
•Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4
•NFC और हाई-रेज ऑडियो सपोर्ट

लीक्स के मुताबिक लॉन्च और कीमत

कंपनी ने लॉन्च डेट की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह जुलाई 2025 के दूसरे हफ्ते में भारत में लॉन्च होगा। इसकी संभावित कीमत ₹50,000 से ₹60,000 के बीच हो सकती है।

ये भी देखें: realme P3 Ultra 5G | 6000mAh बैटरी, MediaTek का लेटेस्ट प्रोसेसर और Quad Curved डिस्प्ले के साथ हो चुका है लॉन्च। जाने इसके सारे फीचर्स

Moto Edge 60 Fusion | 5500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ हुआ Moto का ये धांसू मिड-रेंज किलर स्मार्टफोन

Moto Edge 60 Fusion | 5500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ हुआ Moto का ये धांसू मिड-रेंज किलर स्मार्टफोन

Motorola ने हाल ही में अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन Moto Edge 60 fusion को लॉन्च किया है। Quad Curved P-OLED डिस्प्ले की वजह इस स्मार्टफोन को चलाने में काफी प्रीमियम फील होता है। इसमें MediaTek का पॉवरफुल चिपसेट, 50MP का शानदार कैमरा और 5,500mAh की बड़ी और अन्य फीचर्स भी देखने को मिलते है। नीचे इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

Moto Edge 60 Fusion | 5500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ हुआ Moto का ये धांसू मिड-रेंज किलर स्मार्टफोन
Moto Edge 60 fusion

फुल स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.67″ Quad Curved P-OLED, 1.5K (1220 x 2712 px), 120Hz, HDR10+, 1B Colors, 1500 nits (HBM), 4500 nits Peak
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7400 (4nm), Octa-Core (4x Cortex-A78 @2.6GHz + 4x Cortex-A55 @2.0GHz)
GPU Mali-G615 MC2
रैम और स्टोरेज 8GB/12GB RAM, 256GB स्टोरेज
रियर कैमरा 50MP (Sony LYT-700C, f/1.9) + 13MP Ultra-wide, 4K@30fps, HDR, Panorama
फ्रंट कैमरा 32MP, Wide, 4K@30fps, gyro-EIS
बैटरी 5500mAh, 68W Turbo Fast Charging
OS Android 14 (Near Stock UI)
डिज़ाइन और बिल्ड IP68, Vegan Leather/Glass Back, Metal Frame
अन्य फीचर्स In-Display Fingerprint, Stereo Speakers, Dolby Atmos, 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3

पॉवरफुल परफार्मेंस

दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दिया गया है। यह 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जो न केवल फास्ट परफॉर्मेंस देता है बल्कि बैटरी की भी बचत करता है। इसमें ऑक्टा-कोर CPU है, जिसमें 4x 2.6 GHz Cortex-A78 और 4x 2.0 GHz Cortex-A55 कोर शामिल हैं, जो मल्टीटास्किंग और स्मूद यूज़र एक्सपीरियंस के लिए बेहतर हैं। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G615 MC2 GPU मौजूद है, जो गेमिंग और हाई-रेजोल्यूशन विडियो प्लेबैक को बेहतरीन बनाता है।

Quad Curved P-OLED डिस्प्ले

इसमें 1.5K रिज्यूलूशन वाला 6.67inch का शानदार Quad Curved P-OLED पैनल है, जो 1 बिलियन कलर्स सपोर्ट करता है। इसकी स्क्रीन में 1220 x 2712px रेजोल्यूशन है, जिससे हर इमेज और वीडियो शार्प और डिटेल में दिखाई देता है। 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ यह फोन स्मूद स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। HDR10+ सपोर्ट की वजह से वीडियो कंटेंट और भी रिच और कलरफुल लगता है। इसकी ब्राइटनेस 1500 nits (HBM) तक जाती है, जबकि पीक ब्राइटनेस 4500 nits है – यानी सीधी धूप में भी स्क्रीन साफ नजर आती है। डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass Victus 7i की प्रोटेक्शन मिलती है, जो इसे स्क्रैच और डैमेज से सुरक्षित रखता है।

कैमरा भी है शानदार

Moto Edge 60 fusion में दमदार कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony-LYT 700C का सेंसर है, जो f/1.9 अपर्चर के साथ आता है और वाइड एंगल शॉट्स कैप्चर करता है। साथ में 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया गया है, जिससे ग्रुप फोटो या लैंडस्केप शॉट्स लेना आसान हो जाता है। यह कैमरा 4K@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है और HDR, पैनोरामा जैसे फीचर्स से लैस है, जो फोटो क्वालिटी को और बेहतर बनाते हैं। सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। यह भी 4K@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग और gyro-EIS (Electronic Image Stabilization) सपोर्ट करता है, जिससे वीडियो स्मूद और स्टेबल रहते हैं।

5500mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग

Edge 60 Fusion में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन आराम से चला सकती है, चाहे आप गेमिंग करें या वीडियो स्ट्रीमिंग। साथ ही, इस फोन के साथ 68W का टर्बो फास्ट चार्जर भी मिलता है, जो कुछ ही मिनटों में फोन को काफी हद तक चार्ज कर देता है। इसका मतलब है कि अब बार-बार चार्जिंग की टेंशन नहीं और आपका फोन हमेशा तैयार रहेगा तेज परफॉर्मेंस के लिए।

कीमत और वैरिएंट

8GB + 256GB = ₹22,999
12GB + 256GB = ₹24,999

ये भी देखें:

Nothing Phone 3 

Tecno Pova 7 Ultra 5G

Realme P3 Ultra 5G

Nothing Phone 3 | रेंडर्स लीक – लॉन्च से पहले शानदार फीचर्स और डिज़ाइन का खुलासा

Nothing Phone 3 का डिज़ाइन इंटरनेट पर लीक हो गया है, जिससे इसके कई खास फीचर्स सामने आए हैं। यह फोन 1 जुलाई को लॉन्च होने वाला है और अपने यूनिक Glyph Matrix इंटरफेस, दमदार कैमरा सेटअप और पावरफुल प्रोसेसर के कारण इस समय काफी सुर्खियों में है।

Nothing Phone 3 | रेंडर्स लीक – लॉन्च से पहले शानदार फीचर्स और डिज़ाइन का खुलासा
Nothing Phone 3

स्पेसिफिकेशन विवरण
मॉडल Nothing Phone 3
डिस्प्ले 6.7 इंच LTPO OLED, 1.5K रेजोल्यूशन
रियर कैमरा 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो + 50MP प्राइमरी + 50MP अल्ट्रावाइड
फ्रंट कैमरा 50MP सेल्फी कैमरा
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4
बैटरी 5150mAh
चार्जिंग 100W Wired + 15W Wireless
सॉफ्टवेयर अपडेट 5 साल Android OS, 7 साल सिक्योरिटी पैच
अन्य फीचर्स Glyph Matrix इंटरफेस, पंच-होल डिस्प्ले
लॉन्च डेट 1 जुलाई 2025

डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी

Nothing Phone 3 के रेंडर्स में फोन का प्रीमियम डिज़ाइन नजर आता है। इसके रियर पैनल के टॉप कॉर्नर में नया Glyph Matrix इंटरफेस दिया गया है, जिससे फोन का लुक अलग दिखता है। यह स्मार्टफोन सफेद रंग (White Colour Option) में नजर आ रहा है। सामने की तरफ पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन है, जो बेज़ल को काफी पतला बनाता है।

कैमरा सेटअप और कैमरा फीचर्स

Nothing Phone 3 के रियर कैमरा मॉड्यूल में काफी यूनिक लेआउट देखने को मिलता है। ऊपर का प्राइमरी कैमरा लेफ्ट साइड में है और बाकी दो कैमरे उससे अलाइन नहीं हैं। दो कैमरे एक-दूसरे के पास, फोन के किनारे की ओर लगे हुए है। इसमें पीछे की तरफ 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा – हाई क्वालिटी जूम के लिए, 50MP का प्राइमरी सेंसर – बेहतर डिटेल और लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा – वाइड एंगल शॉट्स के लिए दिया गया है। वहीं बात करे फ्रंट कैमरे की तो इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो लीक के अनुसार हाई रेजोल्यूशन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सबसे बेस्ट होने वाला है।

डिस्प्ले क्वालिटी

इस स्मार्टफोन में 6.7inch की LTPO OLED डिस्प्ले जो 1.5K रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ शानदार विजुअल एक्सपीरियंस के लिए बनाया गया है। इस फोन की डिस्प्ले बेहतर कलर रिप्रोडक्शन और स्मूथ स्क्रॉलिंग का अनुभव कर सकती है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Nothing Phone 3 में Qualcomm का दमदार चिपसेट Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया जाएगा। जिसे हाई-परफॉर्मेंस यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया, जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग स्मूथ हो सके। इसमें BGMI और COD जैसे गेम्स 120fps पर बड़े आराम से चल सकते है।

बैटरी और चार्जिंग कैपेसिटी

इस फोन को लंबे समय तक चलने के लिए 5,150mAh की बड़ी बैटरी और 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है। जिससे आप अपने अदर डिवाइस को भी चार्ज कर सकते है।

सॉफ्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी

Nothing ने कन्फर्म किया है कि फोन को लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलेगा। जैसे 5 साल तक Android OS अपडेट्स और 7 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट्स। यह फीचर उन यूजर्स के लिए बेहतरीन है, जो लंबे समय तक फोन इस्तेमाल करना चाहते हैं।

लॉन्च डेट और अन्य जानकारी

Nothing Phone 3 को कंपनी 1 जुलाई को लॉन्च करेगी। साथ में Headphone 1 भी पेश किया जाएगा।

ये भी देखें:

iQOO 13 

OPPO Reno 14 5G

OnePlus 13 

OnePlus 13R

realme P3 Ultra 5G | 6000mAh बैटरी, MediaTek का लेटेस्ट प्रोसेसर और Quad Curved डिस्प्ले के साथ हो चुका है लॉन्च। जाने इसके सारे फीचर्स

realme ने भारत में अपनी नई P सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन realme P3 Ultra 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन अपने प्रीमियम डिजाइन, पावरफुल प्रोसेसर और शानदार डिस्प्ले के साथ मिड-रेंज सेगमेंट में धूम मचाने को तैयार है। इसमें पहली बार MediaTek Dimensity 8350 Ultra चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें दमदार बैटरी, AI फीचर्स और फ्लैगशिप-लेवल डिस्प्ले दिया गया है।

realme P3 Ultra 5G | 6000mAh बैटरी, MediaTek का लेटेस्ट प्रोसेसर और Quad Curved डिस्प्ले के साथ हो चुका है लॉन्च। जाने इसके सारे फीचर्स
realme P3 Ultra 5G

स्पेसिफिकेशन विवरण
मॉडल realme P3 Ultra 5G
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8350 Ultra
GPU Integrated (Unknown Model)
RAM 8GB / 12GB LPDDR5X
स्टोरेज 128GB / 256GB UFS 3.1
डिस्प्ले 6.83″ 3D Curved AMOLED, 1.5K (120Hz, 3840Hz PWM)
ब्राइटनेस 1500 निट्स पीक
ग्लास प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass 7i
रियर कैमरा 50MP Sony IMX896 (OIS) + 8MP Ultra-Wide
फ्रंट कैमरा 16MP Sony IMX480
बैटरी 6000mAh
चार्जिंग 80W SUPERVOOC Fast Charging
कूलिंग सिस्टम 6050mm² VC Cooling Chamber
OS Android 15 आधारित realme UI 6.0
फीचर्स In-display Fingerprint, Stereo Speakers, Hi-Res Audio
IP रेटिंग IP66 + IP68 + IP69 (Dust & Water Resistant)
ब्लूटूथ Bluetooth 5.4 (Bluetooth 6.0 OTA update support)
कीमत 8GB + 128GB – ₹23,999
8GB + 256GB – ₹24,999
12GB + 256GB – ₹26,999

बैटरी और चार्जिंग

realme P3 Ultra 5G में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो लंबे समय तक चलने वाली परफॉर्मेंस सुनिश्चित करती है। इसे 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जिससे फोन मिनटों में चार्ज हो जाता है।

कैमरा फीचर्स

इसमें 50MP का Sony IMX896 प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो OIS (Optical Image Stabilization) के साथ आता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा Sony IMX480 सेंसर के साथ मिलता है, जिससे आपको बेहतरीन क्लियर और नैचुरल सेल्फी मिलती हैं।

डिस्प्ले और डिज़ाइन

फोन में 6.83-इंच का 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3840Hz PWM डिमिंग सपोर्ट करता है। इसमें 1.6mm के अल्ट्रा नैरो बेज़ल्स हैं और डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1500 निट्स तक जाती है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिलता है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो MediaTek Dimensity 8350 Ultra प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB/12GB LPDDR5X RAM और 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। साथ ही फोन में 6050mm² VC कूलिंग सिस्टम है जो गेमिंग और हैवी मल्टीटास्किंग के दौरान डिवाइस को ठंडा रखता है।

कुछ और फीचर्स

•Android 15 पर आधारित realme UI 6.0
•In-display Fingerprint सेंसर
•IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग – डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट
•स्टीरियो स्पीकर और Hi-Res ऑडियो
•ब्लूटूथ 5.4 (OTA अपडेट के साथ Bluetooth 6.0 तक सपोर्ट)

ये भी देखें:

Realme GT 7 

iQOO 13

कीमत और वैरिएंट

8GB + 128GB – ₹23,999
8GB + 256GB – ₹24,999
12GB + 256GB – ₹26,999

अगर आप एक स्टाइलिश, पावरफुल और फीचर-पैक्ड 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो realme P3 Ultra आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस है।

Tecno Pova 7 Ultra 5G | 6000mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

अगर आप एक बजट 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो आपको Tecno Pova 7 Ultra 5G को जरूर चेकआउट करना चाहिए। कंपनी ने इसे एक दमदार 6000mAh बैटरी, फास्ट 5G कनेक्टिविटी और हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसे शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाला है। और सबसे खास बात है इसकी कीमत, जो आपको हैरान कर देगी।

Tecno Pova 7 Ultra 5G | 6000mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
Tecno Pova 7 Ultra 5G

स्पेसिफिकेशन विवरण
मॉडल Tecno Pova 7 Ultra 5G
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8350 Ultimate
GPU Mali-G615 MC6
डिस्प्ले 6.67-इंच AMOLED, 144Hz, 1200x2800px, 460 PPI
डिमिंग टेक्नोलॉजी 2592Hz PWM Dimming
पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स
बैटरी 6000mAh
वायर्ड चार्जिंग 70W फास्ट चार्जिंग
वायरलेस चार्जिंग 30W वायरलेस चार्जिंग
रिवर्स चार्जिंग 10W रिवर्स चार्जिंग
रियर कैमरा 108MP (PDAF) + 8MP Ultra-Wide
फ्रंट कैमरा 13MP वाइड एंगल
OS Android 15 आधारित HiOS 15
अन्य फीचर्स Game Mode, Gesture Controls, Dark Mode
डिजाइन Stylish, Youth-Oriented, Slim Grip
भारतीय लॉन्च 4 जुलाई 2025 (Flipkart एक्सक्लूसिव)
ग्लोबल कीमत ₱13,999 (₹20,500 – ₹21,000 Approx)

पॉवरफुल परफॉर्मेंस के साथ दमदार प्रोसेसर

Pova 7 Ultra 5G में MediaTek Dimensity 8350 Ultimate का पॉवरफुल प्रोसेसर दिया गया है, जो न सिर्फ 5G सपोर्ट करता है, बल्कि मल्टीटास्किंग और गेमिंग को भी स्मूद बनाता है। BGMI या Call of Duty जैसे हाई-ग्राफिक्स गेम्स भी इसमें 120fps पर बिना लैग के चलते हैं। इसके ग्राफिक्स को और इंप्रूव करने के लिए इसमें Mail G615-MC6 GPU का इस्तेमाल किया गया है।

144Hz की बड़ी डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ बेहद स्मूद विजुअल एक्सपीरियंस देती है। स्क्रीन में 2592Hz PWM डिमिंग का सपोर्ट मौजूद है, जिससे आंखों पर कम प्रभाव पड़ता है और लो ब्राइटनेस पर भी कंटेंट साफ दिखता है। इसकी ब्राइटनेस पीक लेवल पर 4500 निट्स तक जाती है, जिससे तेज धूप में भी स्क्रीन आसानी से देखी जा सकती है। डिस्प्ले का रेजोलूशन 1200×2800 पिक्सल है और यह 460 PPI की डेंसिटी के साथ बेहद शार्प और डिटेल्ड क्वालिटी प्रदान करती है।

6000mAh की बड़ी बैटरी 

इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए बेहतरीन बैकअप देती है। इसे चार्ज करने के लिए 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे यह केवल 20 मिनट में लगभग 50% और करीब 45-50 मिनट में पूरी तरह 100% तक चार्ज हो जाता है। इसके अलावा इसमें 30W की वायरलेस चार्जिंग और 10W की रिवर्स चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गई है, जिससे आप दूसरे डिवाइस भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

स्टाइलिश और यूथ-फ्रेंडली डिजाइन

फोन का डिजाइन भी काफी अट्रैक्टिव और यूथ-ओरिएंटेड है। इसका रियर पैनल और कैमरा सेटअप इसे एक प्रीमियम लुक देता है। इतना बड़ी बैटरी होने के बावजूद यह फोन हाथ में भारी नहीं लगता और ग्रिप में भी अच्छा बैठता है।

शानदार कैमरा सेटअप

Pova 7 Ultra में 108MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो वाइड एंगल लेंस के साथ आता है और 0.7 माइक्रोन पिक्सल साइज और PDAF (Phase Detection Auto Focus) सपोर्ट करता है, जिससे फोटो तेज और क्लियर आती हैं। इसके साथ ही 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मौजूद है, जो वाइड सीनरी और ग्रुप शॉट्स के लिए काफी बढ़िया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 13MP का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है, जो डिटेल और नैचुरल लुक वाली तस्वीरें खींचता है।

Android 15 बेस्ड HiOS 15

फोन Android 15 पर बेस्ड HiOS 15 इंटरफेस के साथ आता है, जिसमें गेम मोड, जेस्चर कंट्रोल्स, डार्क मोड और बहुत कुछ दिया गया है। इसका इंटरफेस क्लीन और स्मूद है, और हार्डवेयर के साथ अच्छा ऑप्टिमाइज़्ड भी है।

ये भी देखें:

Redmi Note 14 Pro 5G

Tecno Pova Curve 5G

Tecno Spark Go 2 

कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान

Tecno Pova 7 Ultra को भारत में अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह नया पावरफुल स्मार्टफोन 4 जुलाई 2025 को Flipkart पर पेश किया जाएगा। यह Pova 7 सीरीज़ का हिस्सा है, जिसमें Pova 7, Pova 7 Pro, Pova 7 Ultra और Pova 7 Neo जैसे मॉडल शामिल हो सकते हैं। खास बात यह है कि Pova 7 Ultra को ग्लोबली जून 2025 में ही लॉन्च कर दिया गया था। फिलीपीन में इसे ₱13,999 पेसो में लॉन्च किया गया है जो भारतीय रुपये में लगभग ₹20,500 से ₹21,000 के बीच होता है।

Redmi Note 14 Pro | रेडमी इस बार अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन को प्रीमियम कलर में कर रहा है लॉन्च

Redmi Note 14 Pro इस बार एक नए और काफी प्रीमियम कलर ऑप्शन Champagne Gold के साथ 1 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा रहा है। यह नया शेड फोन को प्रीमियम और स्टाइलिश लुक देता है, जो खासतौर पर उन यूज़र्स को जरूर से पसंद आएगा जो डिजाइन और कलर में कुछ अलग चाहते हैं। फोन की ग्लॉसी फिनिश और गोल्डन टच इसे हाई-एंड स्मार्टफोन जैसा फील देता है, जबकि इसकी मिड-रेंज कीमत इसे ज्यादा यूज़र्स के लिए एक्सेसिबल बनाती है। अगर आप कोई ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो परफॉर्मेंस के साथ-साथ स्टाइल स्टेटमेंट भी बने, तो Redmi Note 14 Pro का यह नया गोल्ड वर्जन जरूर आपकी लिस्ट में होना चाहिए। हालांकि इसके स्पेक्स और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं….

Redmi Note 14 Pro | रेडमी इस बार अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन को प्रीमियम कलर में कर रहा है लॉन्च
Redmi Note 14 Pro

स्पेसिफिकेशन विवरण
मॉडल Redmi Note 14 Pro 5G (Champagne Gold Edition)
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300-Ultra (4nm)
OS Xiaomi HyperOS (Android 14 आधारित)
डिस्प्ले 6.67-इंच 3D Curved AMOLED, 120Hz, 1220 x 2712 पिक्सल
प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass Victus 2
रियर कैमरा 50MP Sony LYT-600 (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रा-वाइड) + 2MP (मैक्रो)
फ्रंट कैमरा 20MP वाइड एंगल
RAM & स्टोरेज 8GB RAM + 128GB / 256GB स्टोरेज
बैटरी 5500mAh
चार्जिंग 45W हाइपर फास्ट चार्जिंग
कलर वेरिएंट Champagne Gold (नया)
लॉन्च डेट 1 जुलाई, दोपहर 12 बजे
नया वैरिएंट कीमत 8GB + 128GB = ₹23,999
पहले की कीमत 8GB + 128GB = ₹22,999 | 8GB + 256GB = ₹25,999

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

पिछली बार की तरह इस बार भी इसमें MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट दिया गया है। इसमें Xiaomi HyperOS के सपोर्ट की वजह से और भी ज्यादा स्मूद एक्सपीरियंस मिलता है। 4nm टेक्नोलॉजी पे बेस्ड होने के कारण ये चिपसेट डिवाइस की कम से कम बैटरी खपत करता है, जिसकी वजह इस फोन में ज्यादा हीटिंग इश्यू भी नहीं देखने को मिलता है।

स्टाइलिश और दमदार डिस्प्ले

इस फोन की डिस्प्ले को और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें 6.67-इंच की 3D-Curved AMOLED डिस्प्ले दी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1220x2712px रिज्यूलूशन पर बेस्ड है। इसकी फोन को गिरने पर टूटने से बचाने के लिए के लिए इसमें Corning Gorilla glass Victus 2 की प्रोटेक्शन मिलती है।

कैमरा भी है लाजवाब

बात करे इस फोन की रियर कैमरे सेटअप की तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है, जिसमें 50MP-Sony LYT 600 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर मिल जाता है। वहीं सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 20MP वाइड-एंगल लेंस दिया गया है।

बैटरी और हाइपर चार्जिंग

इसमें 5,500mAh की बड़ी बैटरी के साथ 45W की हाइपर चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 1-2 दिन की बैटरी बैकअप बड़े आराम से मिल जाता है। इसमें 4nm आर्किटेक्चर वाला चिपसेट होने के कारण बैटरी और भी ज्यादा लोग लास्टिंग बन जाती है।

ये भी देखें:

Poco F7

Samsung Galaxy M36

Realme GT 7 

पहले लॉन्च हुए Redmi Note 14 Pro की कीमत

इससे पहले लॉन्च हुए Redmi Note 14 Pro 5G की कीमत कुछ इस प्रकार से थी-

8GB+128GB= ₹22,999
8GB+256GB= ₹25,999

नए Redmi Note 14 Pro 5G की कीमत

8GB+128GB= ₹23,999