OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 की लॉन्च डेट हुई लीक, इस दिन हो सकती है इस धांसू स्मार्टफोन की धमाकेदार एंट्री

OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5: ने इसी जून महीने के 5वें तारीख को अपना फ्लैगशिप OnePlus 13s को मार्केट में पेश किया है, वहीं अब कंपनी का पूरा ध्यान मिड-रेंज सेगमेंट की तरफ है। हाल ही में सामने कुछ ताज़ा लीक की माने तो, 8 जुलाई को OnePlus अपने दो नए स्मार्टफोन OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। यही 8 जुलाई की तारीख इसके इंडियन मार्केट में लॉन्च होने की भी मानी जा रही है।

OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 की लॉन्च डेट हुई लीक, इस दिन हो सकती है इस धांसू स्मार्टफोन की धमाकेदार एंट्री
OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 की लॉन्च डेट हुई लीक, इस दिन हो सकती है इस धांसू स्मार्टफोन की धमाकेदार एंट्री

OnePlus Nord 5: लीक स्पेसिफिकेशन

लीक्स के आधार पर देखा जाए तो इस बार पीछले मॉडल से काफी बड़ा अपग्रेड किया गया है।
सबसे पहले बात करते है इसके चिपसेट की। तो इसमें Mediatek Dimensity 9400e SoC होने की काफी उम्मीद है, जो हाल ही में लॉन्च हुए Realme GT7 में भी है। अगर इस चिपसेट की पावर की बात करे तो ये चिपसेट Qualcomm Snapdragon 8 gen 3 चिपसेट वाले स्मार्टफोनों को कड़ी टक्कर दे सकता है। वहीं डिस्प्ले की बात करे तो इस बार इसमें 1.5K रेजोल्यूशन वाला 120Hz की एक OLED स्क्रीन होने की बात कही गई है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर रहेगी। कैमरे पे नजर डाले तो हमें लीक्स के मुताबी अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि सेंसर कौन से होंगे लेकिन हर बार की तरह OnePlus इस बार भी Sony IMX के सेंसर ही देगी। जिसमें 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर होगा। इस बार Nord 5 में 7,000mAh की बड़ी बैटरी होने की संभावना है, जिससे हैवी यूजर्स को 8-10 घंटों तक की बैटरी बैकअप मिलेगी।

OnePlus Nord CE 5 लीक स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord CE 5 में एक 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। हुड के तहत, यह Mediatek dimensity 8350 प्रोसेसर पर बेस्ड होगा, जिसे 8GB + 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कैमरे के मामले में Nord CE 5 में Sony के ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेंगे जिसमें 50MP का मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। CE 5 में इस बार 7,100mAh की मैसिव बैटरी के साथ 80W का फास्ट वायर्ड चार्जिंग स्पोर्ट देखने को मिल सकता है।

OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 कितने रूपये में मिलेंगे

टिप्सटर का दावा है कि OnePlus Nord 5 की कीमत 30,000 रूपये से कम होंगी। हालांकि, हमें उम्मीद है कि इंडिया में इस स्मार्टफोन की कीमत 35,000 से कम होंगी क्योंकि OnePlus इस बार अपने Nord सीरीज में काफी अपग्रेड कर रहा है जिसमें पॉवरफुल चिपसेट और अन्य स्पेक्स भी शामिल है।

Vivo T4 Ultra: specifications देखकर हो जाएंगे हैरान, 5,500mAh की बड़ी बैटरी और 50MP कैमरा, इतनी रुपए है कीमत

Nothing Phone (3): लॉन्च इवेंट से पहले ही कीमत और डिजाइन हुई लीक

वहीं OnePlus Nord CE 5 की बात करे तो इस डिवाइस की कीमत 25,000 रूपये हो सकती है। अभी तक ज्यादा कुछ लीक नहीं होने के कारण हम ज्यादा कुछ बता नहीं सकते है, लेकिन OnePlus ज्यादातर अपने Nord CE सीरीज को इंडिया में अंडर 25,000 रूपये की कीमत पर ही लॉन्च करता है ।

Nothing Phone (3): लॉन्च इवेंट से पहले ही कीमत और डिजाइन हुई लीक

Nothing Phone (3)  के लॉन्च इवेंट के एक हफ़्ते पहले ही नथिंग फोन (3) की डिजाइन और कीमत से जुड़ी कुछ जानकारियां ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर लीक हो गई हैं। यहां वह सब कुछ है जो आपको नथिंग फोन (3) लेने से पहले जरूर देखनी चाहिए।

Nothing Phone (3):लॉन्च इवेंट से पहले ही कीमत और डिजाइन हुई लीक
Nothing Phone (3):लॉन्च इवेंट से पहले ही कीमत और डिजाइन हुई लीक

अगर हम लीक और रेंडर पर जाएं, तो हमें साफ-साफ पता चल रहा है कि इस बार नथिंग फोन (3) में इस बार पीछे की तरफ कोई भी ग्लिफ लाइट नहीं दिख रही है।

Nothing Phone (3) का डिजाइन हुआ लीक

हाल ही में “टिप्सटर मैक्स जाम्बोर” ने नथिंग फोन (3) स्मार्टफोन का एक रेंडर शेयर किया है, जिसमें साफ-साफ दिखाया गया है कि इसमें पीछे की तरफ कोई भी ग्लिफ लाइट नहीं है। यह आश्चर्यजनक बात नहीं है क्योंकि Nothing ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक छोटा सा क्लिप शेयर किया जिसमें कहा गया था कि इस बार “ग्लिफ इंटरफेस” को खत्म कर दिया गया है। इस ट्वीट से यह क्लियर हो गया है कि नथिंग फोन (3) में इस बार कोई भी ग्लिफ लाइट सेटअप नहीं होगा। Nothing कि ग्लिफ लाइट ने ही स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित किया था और अब ब्रांड इसी ग्लिफ लाइट को Phone (3) से हटाने जा रही है, क्या इससे कंपनी को बड़ा इंपैक्ट पड़ सकता है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा, की क्या इस बार भी Nothing Phone (3) का स्मार्टफोन मार्केट में होगा बोल-बाला।

Nothing Phone (3) के कुछ specifications

इस बार नथिंग फोन (3) में तीन कैमरा का सेटअप देखने को मिल सकता है, जो कि पिछली बार नथिंग फोन (2) से अपग्रेडेड होगा। अगर लीक पर विश्वाश करे, तो नए वर्सन में पीछे की तरफ तीन 50MP के सेंसर्स होंगे। जिनमें से एक 50MP का मेन सेंसर, 50MP का ultra wide सेंसर और 3x ऑप्टिकल जूम वाला एक टेलीफोटो कैमरा सेटअप होगा। इस फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इस बार इसमें 4nm वाला Qualcomm Snapdragon 8 elite चिप देखने को मिल सकता है, क्योंकि इस बार Nothing Phone (3) को फ़्लैपशिंग फोन की तरह लॉन्च किया जाएगा।

Nothing Phone (3) की कीमत हुई लीक

इस स्मार्टफोन को लेकर सबसे दिलचस्प बात यह है कि हर बार अलग-अलग मार्केटों के लिए अलग-अलग कीमत सामने आई है। इस बार अमेरिकी बाजार के लिए लिकर @mysteryLupin ने इसके 12GB + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए कीमत $799 (लगभग 68,320 रूपये) बताई है। यह पिछली बार के Nothing Phone (2) से लगभग $100 ( लगभग 8,900) महंगी हो सकती है। हालांकि पिछली बार Nothing Phone (2) इंडिया में 8GB + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपए थी और 12GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 36,990 थी। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि Nothing Phone (3) की कीमत इंडिया में लगभग 40,000 रूपये से 60,000 रूपये के बीच में हो सकती है।

Vivo T4 Ultra: specifications देखकर हो जाएंगे हैरान, 5,500mAh की बड़ी बैटरी और 50MP कैमरा, इतनी रुपए है कीमत

दिलचस्प बात यह है कि OnePlus 13 69,999 रूपये में बिक रहा है और नथिंग अपने इस प्रीमियम फोन को खरीदारों को आकर्षित करने के लिए नथिंग अपने Phone (3) की कीमत OnePluse से कम रखेगा। 60,000 रूपये का सेगमेंट Nothing के लिए सबसे बढ़िया है क्योंकि ब्रांड iPhone 16e और IQOO 13 जैसे तगड़े फोन को भी टारगेट कर पाएगी। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि Nothing अपने फोन (3) को किस तरह से मार्केट में पेश करती है, जिस पर कंपनी 2 साल से अधिक समय से काम कर रही है।

हम फिर से बता दे की Nothing Phone (3)  के लॉन्च इवेंट के एक हफ़्ते पहले ही नथिंग फोन (3) की डिजाइन और कीमत से जुड़ी कुछ जानकारियां ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर लीक हो गई हैं। यहां वह सब कुछ है जो आपको नथिंग फोन (3) लेने से पहले जरूर देखनी चाहिए।

Vivo T4 Ultra: specifications देखकर हो जाएंगे हैरान, 5,500mAh की बड़ी बैटरी और 50MP कैमरा, इतनी रुपए है कीमत

Vivo T4 Ultra: Vivo ने भारत में एक नया नवेला समार्टफोन Vivo T4 Ultra लॉन्च कर दिया है, जोकि Vivo T3 Ultra का सक्सेसर स्मार्टफोन है। Vivo T4 Ultra, Vivo की T सीरीज का प्रीमियम मॉडल है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP के मेन सेंसर में OIS फीचर्स भी दिए गए हैं।

Vivo T4 Ultra: specifications देखकर हो जाएंगे हैरान, 5,500mAh की बड़ी बैटरी और 50MP कैमरा, इतनी रुपए है कीमत
Vivo T4 Ultra specifications देखकर हो जाएंगे हैरान, 5,500mAh की बड़ी बैटरी और 50MP कैमरा, इतनी रुपए है कीमत

यह स्मार्टफोन भारत में दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो इस प्रकार से हैं-
1. मेटियोर ग्रे
2. फीनिक्स गोल्ड

जाने पूरे फीचर्स | Vivo T4 Ultra all specifications, features

इस मोबाइल में आपको कई नए फीचर्स देखने को मिल जायेंगे जैसे की मै आपको नीचे बताया हूँ

कैमरा है कमाल का

Vivo T4 Ultra में कैमरा सेटअप के लिए रियर में एक 50MP का Sony IMX921 सेंसर के साथ OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) स्पोर्टस और f/1.88 अपर्चर के साथ प्राइमरी कैमरा, 8MP का ultra wide angle कैमरा और f/2.55 अपर्चर के साथ 50MP का Sony IMX882 Periscope teliphoto lens दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा सेटअप दिया गया है जोकि day&night दोनों में ही अच्छे फोटो निकाल लेता है। यह स्मार्टफोन सिक्योरिटी के लिए in display optical fingerprint सेंसर से लैस है।

6.67 इंच का डिस्पले

Vivo T4 Ultra में 6.67 इंच का 1.5K क्वाड-कर्व AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,260×2,800 पिक्सल्स है। यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट, 5,000 नीट्स तक के लोकल पिक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है।

परफॉर्मेंस

यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 4nm का ऑक्टा- कोर Mediatek dimensity 9300+ चिपसेट दिया गया है, जो इस स्मार्टफोन को बिल्कुल लैग फ्री बना देती है। इस फोन में 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है, जोकि इस स्मार्टफोन को इस सेगमेंट का पावरफुल स्मार्टफोन बनाता है साथ में ही यह फोन IP64 के साथ आता है जो फोन को धूल और पानी के हल्के छींटों से बचाता है।

Nothing Phone (3):लॉन्च इवेंट से पहले ही कीमत और डिजाइन हुई लीक

कनेक्टिविटी

यह स्मार्टफोन कनेक्टविटी के मामले में काफी बेहतरीन है, इसमें कनेक्टिविटी ऑप्शन में ड्यूल नैनो सिम,5G, 4G, और ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई, ओटीजी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।

इसमें आपको कई Ai फीचर्स मिलते है 

T4 Ultra में Google का सर्किल टू सर्च और Ai नोट असिस्ट, Ai इरेज, Ai ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, Ai कॉल ट्रांसलेशन जैसे काफी अच्छे Ai फीचर्स प्रोवाइड करवाए गए गए है जोकि एक स्मार्टफोन को काफी बेहतरीन बनाता है।

बैटरी

Vivo T4 Ultra में 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो कि 90W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कीमत | Vivo T4 Ultra price in India

Vivo T4 Ultra की आप देख सकते है
•8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपए।
•12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए।
•12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपए हैं।

Vivo की ऑफिशियल साइट और आपके नजदीकी ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर यह स्मार्टफोन 18 जून से उपलब्ध होगा।