Apple September 2025 Event: क्या होगा खास?

Apple September 2025 Event: क्या होगा खास इस साल अपना वार्षिक हार्डवेयर इवेंट 9 सितंबर 2025 को आयोजित करने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी से iPhone 17 सीरीज, नया iPhone Air, Apple Watch Series 11, Apple Watch Ultra 3, Apple Watch SE 3 और AirPods Pro 3 जैसे कई बड़े प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग की उम्मीद है। लॉन्च से पहले सामने आई लीक और रिपोर्ट्स से साफ है कि इस बार डिजाइन और फीचर्स में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

Apple September 2025 Event: क्या होगा खास?
Apple September 2025 Event

iPhone 17 Series – डिजाइन और फीचर्स में बड़ा बदलाव

iPhone 17

इस बार बेस मॉडल iPhone 17 को लेकर कहा जा रहा है कि इसका डिजाइन Pro मॉडल्स जैसा होगा। इसमें 6.3-इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो iPhone 16 से थोड़ा बड़ा है, और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा (पहले 60Hz था)। कैमरा अपग्रेड के तौर पर फ्रंट कैमरा 24MP का होगा। साथ ही पर्पल और ग्रीन जैसे नए कलर ऑप्शन भी आने की उम्मीद है।

iPhone 17 Pro

iPhone 17 Pro के रियर पैनल में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। लीक रेंडर्स में तीन रियर कैमरे एक रेक्टेंगुलर बार में फिट दिखाई दे रहे हैं, जो बैक पैनल पर फैला होगा। फ्लैश, लाइट सेंसर और माइक्रोफोन बार के दाईं ओर होंगे और बीच में Apple का लोगो। फ्रेम के लिए इस बार एल्युमिनियम का इस्तेमाल हो सकता है, जो टाइटेनियम से हल्का और किफायती है।

iPhone 17 Pro Max

इस मॉडल में डिजाइन ज्यादा नहीं बदलेगा, लेकिन बैटरी कैपेसिटी बढ़ाने के लिए बॉडी थोड़ी मोटी हो सकती है।

संभावित कीमतें (US मार्केट):
iPhone 17 – $800
iPhone 17 Pro – $1,050
iPhone 17 Pro Max – $1,250
स्टोरेज ऑप्शंस में 128GB वेरिएंट हटाकर सिर्फ 256GB, 512GB और 1TB रखे जाने की उम्मीद है।

iPhone Air – अब तक का सबसे पतला iPhone

Apple का नया सरप्राइज हो सकता है iPhone Air, जो सिर्फ 5.5mm मोटा होगा। इसे Plus मॉडल की जगह लाने की चर्चा है। इसमें 6.6-इंच डिस्प्ले और सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है। डिजाइन बेहद पतला और प्रीमियम होगा, लेकिन इसके चलते स्पीकर सेटअप में कमी हो सकती है।

संभावित कीमत: $950
कलर ऑप्शंस: ब्लैक, सिल्वर, लाइट गोल्ड

Apple Watch Series 11, Ultra 3 और SE 3 – हेल्थ और कनेक्टिविटी में नए फीचर्स

Apple Watch Ultra 3 – फास्ट चार्जिंग, 5G सपोर्ट, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और बड़ा डिस्प्ले।

Series 11 – ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और स्लीप एपनिया डिटेक्शन जैसे फीचर्स (हालांकि ये फीचर्स डिले भी हो सकते हैं)।

Watch SE 3 – मामूली बदलाव, संभवतः बड़ा डिस्प्ले और प्लास्टिक वेरिएंट।

संभावित कीमतें:
SE 3 – $250
Series 11 – $400
Ultra 3 – $800

AirPods Pro 3 – और भी कॉम्पैक्ट और पावरफुल

नई AirPods Pro 3 में ज्यादा स्लीक डिजाइन, छोटे ईयरबड्स, टच-सेंसिटिव कंट्रोल्स और पतला केस मिलेगा। नया H3 चिप बेहतर नॉइज़ कैंसलेशन और एडेप्टिव ऑडियो देगा, जिससे साउंड क्वालिटी और भी शार्प और नैचुरल होगी।

Apple का यह सितंबर इवेंट एक साथ कई बड़े प्रोडक्ट लॉन्च का गवाह बनने वाला है। iPhone 17 सीरीज में डिजाइन अपग्रेड, iPhone Air में अल्ट्रा-थिन लुक, Apple Watch में हेल्थ फीचर्स और AirPods में नया ऑडियो एक्सपीरियंस—ये सब मिलकर इस इवेंट को खास बनाएंगे। टेक लवर्स के लिए यह साल का सबसे बड़ा Apple मोमेंट साबित हो सकता है।

ये भी देखें: Q2 2025: iPhone और Services से Apple ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, Q2 2025 में ₹94 बिलियन की कमाई! देखें पूरे रिकॉर्ड्स

Leave a Comment