iPhone 18 Pro लीक: Apple 2026 में भी नहीं करेगा डिजाइन में बदलाव!

Apple के 2026 में आने वाले फ्लैगशिप iPhone 18 Pro को लेकर चर्चाएं अभी से शुरू हो चुकी हैं।

iPhone 18 Pro लीक: Apple 2026 में भी नहीं करेगा डिजाइन में बदलाव!
iPhone 18 Pro

हाल ही में एक लीक में iPhone 18 Pro के लिए अजीब से hole-punch कैमरा प्लेसमेंट की बात सामने आई थी, जिससे लोगों को लगा कि Apple इस बार डिजाइन के मामले में कुछ बड़ा करने वाला है। लेकिन अब जो नई जानकारी सामने आई है, वो इन उम्मीदों पर थोड़ा पानी फेरती नजर आ रही है।

iPhone 18 Pro में भी मिलेगा Dynamic Island
काफी समय से यह अफवाह चल रही है कि Apple जल्द ही under-display camera टेक्नोलॉजी अपनाकर Dynamic Island को पूरी तरह हटा देगा। हालांकि, लेटेस्ट लीक इस बात पर सवाल खड़े करता है। रिपोर्ट के मुताबिक, Apple 2026 तक भी मौजूदा pill-shaped cutout डिजाइन को बरकरार रख सकता है।

असल में Apple किसी बड़ी और “groundbreaking” डिजाइन को अपने 20th anniversary iPhone के लिए बचाकर रखना चाहता है, जो 2027 में लॉन्च होने की उम्मीद है। ऐसे में 2026 के iPhone 18 Pro मॉडल्स अगर iPhone 17 सीरीज़ जैसे ही दिखें, तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।

iPhone 18 Pro लीक: Apple 2026 में भी नहीं करेगा डिजाइन में बदलाव!
Under-Display Camera टेक्नोलॉजी को आने में लगेगा अभी और समय

यह भी माना जा रहा है कि Apple काफी समय से under-display camera (UDC) टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, लेकिन कंपनी इसे तब तक लॉन्च नहीं करेगी जब तक परफॉर्मेंस और क्वालिटी पूरी तरह Apple के स्टैंडर्ड्स पर खरी न उतर जाए। इसी वजह से iPhone 18 Pro में भी Dynamic Island के बने रहने की संभावना ज्यादा दिख रही है, जबकि UDC टेक्नोलॉजी को अभी और refine किया जा सकता है।

अभी शुरुआती दौर में हैं ये लीक

यह ध्यान रखना जरूरी है कि iPhone 18 सीरीज़ अभी डेवलपमेंट के बेहद शुरुआती स्टेज में है। 2026 के iPhones के mass production में जाने से पहले अभी काफी समय है। आमतौर पर सप्लाई चेन से जुड़ी पुख्ता जानकारी बाद में सामने आती है, इसलिए Apple की प्लानिंग में बदलाव भी हो सकता है।

Evolutionary Update के रास्ते पर Apple

फिलहाल जो संकेत मिल रहे हैं, उनसे यही लगता है कि iPhone 18 Pro एक visual overhaul की बजाय एक evolutionary upgrade होगा। पिछले कुछ सालों में Apple इसी रणनीति पर चलता आया है, जहां हर साल छोटे-छोटे बदलाव करके यूज़र एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जाता है, जबकि बड़े डिजाइन बदलाव खास मौकों के लिए बचाकर रखे जाते हैं।

अगर ये लीक सही साबित होते हैं, तो iPhone 18 Pro उन यूज़र्स के लिए होगा जो स्टेबिलिटी, रिफाइंड डिजाइन और सॉफ्टवेयर-हार्डवेयर के बैलेंस को ज्यादा अहमियत देते हैं, न कि पूरी तरह नए लुक को। अब देखना यह होगा कि आने वाले महीनों में और क्या नई जानकारियां सामने आती हैं।

ये भी देखें: No Face ID: Apple के iPhone Fold में मिलेगा साइड-माउंटेड Touch ID सेंसर

Leave a Comment