स्मृति मंधाना की बड़ी पारी और रेणुका का पंजा दोनों ने मिलकर वेस्टइंडीज को रौंदा

स्मृति मंधाना की बड़ी पारी और रेणुका का पंजा दोनों ने मिलकर वेस्टइंडीज को रौंदा वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग करने का नेवता दिया भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खो कर 314 रन बनाये जिसमे स्मृति मंधाना ने 91 रन की बड़ी पारी खेली और स्मृति मंधाना के साथ कई बल्लेबाजो ने योगदान दिए भारत के टॉप 6 बल्लेबाजो ने 30+ स्कोर किये और भारतीय महिला टीम ने पहले ही वनडे मैच में वेस्टइंडीज महिला को 211 रनों से मात दी और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लिये।

 

HIGHLIGHTS

भारत ने वेस्ट इंडीज को 103 रन पर रोका।
रेणुका सिंह ठाकुर जो कई मैचो से प्लाफ चल रही थी आज उन्होंने 5 विकेट निकाले।
स्मृति मंधाना ने 91 रन की पारी खेली।
भारतीय टीम के टॉप के 6 प्लेयर 30+ स्कोर किये।

स्मृति मंधाना चुक गयी वनडे में अपने 10वे शतक से

स्मृति मंधाना, अपने शतक से चुक गयी वेस्टइंडीज के जेम्स ने 32वे ओवर में lbw करके 91 रन पर रोक दिया और उनको बहार जाने का रास्ता दिखा दिया जेम्स ने अपने टीम के लिए 5 विकेट निकाले लेकिन इससे वेस्टइंडीज को कोई फायदा नहीं हुआ और उनको बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

Leave a Comment